बिहार के सीतामढ़ी में पेड़ से लटका मिला महिला और बच्ची का शव, हत्या कर टांगने की आशंका

Bihar News: शव की अब तक पहचान नहीं हो सकी है. प्रारंभिक छानबीन में यह लग रहा है कि कहीं और हत्या कर शव को यहां टांगा गया है. एक ही साड़ी के दोनों सिरों के सहारे दोनों के गले में बंधे हैं. पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

By Ashish Jha | August 12, 2025 10:59 AM

Bihar News: सीतामढ़ी. बिहार में एक महिला और छोटी बच्ची का शव पेड़ पर लटकता मिला है. सीतामढ़ी जिला अंतर्गत बाजपट्टी थाना क्षेत्र के पटदौरा गांव स्थित आम के बगीचे में पेड़ से लटका एक महिला व एक बच्ची का शव मिला है. शव मिलने की सूचना पर सनसनी फैल गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. शव की पहचान नहीं हो सकी है. थानेदार सुखविंद्र नैन ने बताया कि मृत महिला की उम्र करीब 35 वर्ष व बच्ची की सात वर्ष होगी.

शव की अब तक पहचान नहीं

उन्होंने आशंका जताई की दोनो मां बेटी हो सकती हैं. अब तक शव की पहचान नहीं हो सकी है. प्रारंभिक छानबीन में यह लग रहा है कि कहीं और हत्या कर शव को यहां टांगा गया है. दोनों के गले एक ही साड़ी दोनो सिरों के सहारे बांधी गयी थी. उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. एफएसएल की टीम भी घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित कर रही है. शव की पहचान की कवायद की जा रही है.

आसपास के गांव से साधा जा रहा संपर्क

एक साथ दो शव पेड़ से टंगा मिलने पर इलाके में कयासों का बाजार भी गर्म है. पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची हैं. पुलिस इस मामले में गहन छानबीन में जुट गई है. हालांकि, यह आत्महत्या है या फिर हत्या? अभी इसे लेकर पूरी तरह से तस्वीर स्पष्ट नहीं है. लोगों के बीच महिला की पहचान को लेकर चर्चा चल रही है. आसपास के गांव से भी फोन के माध्यम से संपर्क साधा जा रहा है.

Also Read: MLC हो या MLA, बिहार विधानमंडल के सभी सदस्य अब कहे जायेंगे ‘विधायक’