पूर्व के विवाद को लेकर मारपीट कर जख्मी किया
थाना क्षेत्र के हिरौली गांव में पूर्व के विवाद को लेकर मारपीट के मामले में एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
पुपरी. थाना क्षेत्र के हिरौली गांव में पूर्व के विवाद को लेकर मारपीट के मामले में एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी हिरौली निवासी नूर आलम को परिजन द्वारा इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल, सीतामढ़ी रेफर कर दिया गया है. आग की चपेट में आने से दो व्यक्ति जख्मी, भर्ती पुपरी. नगर क्षेत्र के पुपरी गांव में आग की चपेट में आ जाने से दो व्यक्ति जख्मी हो गया. जख्मी पुपरी निवासी शंकर ठाकुर के दो पुत्र राजू शर्मा व राजकिशोर शर्मा को परिजन द्वारा इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक द्वारा राजू शर्मा को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सीतामढ़ी रेफर कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
