छठ महापर्व को लेकर बैरगनिया बाजार हुआ गुलजार, 300 में बिका एक दउरा
लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर बैरगनिया बाजार गुलजार हो गया है. चारों तरफ छठ गीतों से माहौल भक्तिमय बन गया है.
बैरगनिया. लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर बैरगनिया बाजार गुलजार हो गया है. चारों तरफ छठ गीतों से माहौल भक्तिमय बन गया है. पूजा में उपयोगी सामग्रियों की दुकानें सजने लगी है. बाजार की शुरुआत पहले जहां हॉस्पिटल चौक से शुरू होकर पटेल चौक तक रहता था, वहीं अब बाजार समिति से शुरू होकर बैरगनिया- गौर(नेपाल) तक पहुंच गया है. इधर, शनिवार को नहाएं- खाएं के साथ छठ की शुरुआत होते ही लोग बाजार की जाना प्रारंभ कर दिए हैं. स्थायी दुकानों के सामने फल, ईंख, सूप, दउरा तथा अर्ध्य से संबंधित सामग्रियों की दुकानें सजा दी गयी है. खरीददारी के लिए आस पास गांवों सहित, वहीं, सीमावर्ती नेपाल के महादेवपट्टी, मुड़बलबा, लक्ष्मीपुर बेलबिछवा, ब्रह्मपुरी, हजमिनियां, टिकुलिया सहित पूर्वी चंपारण, सुप्पी एवं मेजरगंज के लोगों के पहुंचने से बाजार में भीड़ बढ़ गयी है. इसके साथ ही महापर्व में उपयोग होने वाले सामानों के मूल्य आसमान छूने लगी है. शनिवार शाम को एक दउरा की कीमत 300 रहा, इसी प्रकार, सूप 200, सेब 120-150, केला 50-80 रुपये दर्जन, नारियल 50- 80 प्रति नग तथा साठी का चावल 80-100 प्रति किलोग्राम तक बिका. फल एवं सब्जियां के दाम में भी काफी उछाल देखा गया खासकर लौकी के दाम काफी बढ़ा हुआ था. 60-80 तक प्रति लौकी बिका. नेपाल के लक्ष्मीपुर गांव निवासी दिलखुश यादव ने बताया कि बैरगनिया बाजार में छठ महाव्रत के लिए सामग्री खरीदने सुबह 10 बजे आया तीन बजे तक आधे सामान ही खरीद पाया हूं. स्थायी दुकानदारों व सब्जी विक्रेताओं तक ग्राहकों को पहुंचने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. बाजार में भीड़ को देखते हुए पुलिस द्वारा जगह-जगह निगरानी भी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
