सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी संदेश के साथ मनाया गया जागरूकता सप्ताह
केंद्रीय सतर्कता आयोग के तत्वाधान में गुरुवार को जिला मुख्यालय स्थित बड़ौदा स्वरोजगार संस्थान परिसर में अग्रणी बैंक कार्यालय की ओर से सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया गया.
डुमरा. केंद्रीय सतर्कता आयोग के तत्वाधान में गुरुवार को जिला मुख्यालय स्थित बड़ौदा स्वरोजगार संस्थान परिसर में अग्रणी बैंक कार्यालय की ओर से सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया गया. बताया गया कि इसका मुख्य उद्देश्य पारदर्शिता, ईमानदारी व जवाबदेही को बढ़ावा देना व भ्रष्टाचार मुक्त समाज के निर्माण के प्रति जागरूकता फैलाना हैं. कार्यक्रम का शुभारंभ सतर्कता शपथ के साथ हुई, जिसने एलडीएम अनिल कुमार सिंह व आरसेटी निदेशक अनिल कुमार ने अधिकारी व कर्मियों को ईमानदारी, नैतिक व्यवहार व पारदर्शिता बनाए रखने का संकल्प दिलाया. एलडीएम ने अपने संबोधन में कहा कि हर नागरिक को पारदर्शिता व नैतिक मूल्यों को अपनाकर भ्रष्टाचार मुक्त वातावरण बनाने में योगदान देना चाहिए. वहीं निदेशक ने प्रशिक्षणार्थियों को उद्यमिता में नैतिकता, ईमानदारी व जवाबदेही का पालन करने के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम के दौरान सतर्कता जागरूकता से संबंधित चर्चा, संवाद व संकल्प कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमे उपस्थित सभी सदस्यों ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध जागरूकता फैलाने व समाज में सत्यनिष्ठा को बढ़ावा देने का संकल्प लिया. कार्यक्रम का समापन धन्यवाद प्रस्ताव एवं ईमानदारी की शपथ के साथ किया गया. मौके पर शाखा प्रबंधक बृजेश कुमार, प्रबंधक सुनील कुमार महतो, सीनियर फैकल्टी अमित राज, राघवेंद्र कुमार, नवीन कुमार, पवन कुमार व अंजनी कुमार समेत कई प्रशिक्षणार्थी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
