कोहरा का असर : तेज रफ्तार ऑटो पलटी, महिला समेत छह जख्मी
पुनौरा थाना क्षेत्र के खैरवा चौक(सीतामढ़ी-रीगा पथ में) के समीप गुरुवार की रात्रि में तेज रफ्तार ऑटो पलट गयी. घने कोहरे की वजह से हादसा हुआ है.
सीतामढ़ी. पुनौरा थाना क्षेत्र के खैरवा चौक(सीतामढ़ी-रीगा पथ में) के समीप गुरुवार की रात्रि में तेज रफ्तार ऑटो पलट गयी. घने कोहरे की वजह से हादसा हुआ है. इसमें ऑटो में सवार महिला समेत छह लोग जख्मी हो गये. जख्मी लोगों का इलाज निजी क्लीनिक में कराया गया. सूचना मिलने पर स्थानीय थाने की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन किया. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ऑटो जब्त कर लिया है. जानकारी के अनुसार, नववर्ष के अवसर पर आधा दर्जन यात्री मुजफ्फरपुर के गरीबनाथ मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे. तभी रात में अत्यधिक कुहासा के कारण ड्राइवर को आगे दिखा नही और गाड़ी गड्ढे में जा पलटी और सभी सवार लोग जख्मी हो गए. आते जाते राहगीरों की मदद से सभी को बाहर निकाल कर दूसरी गाड़ी से सीतामढ़ी के निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया. सभी यात्री खतरा से बाहर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
