बस की टक्कर से बाइक सवार की मौत के बाद जाम हटाने पहुंची पुलिस टीम पर हमला
थाना क्षेत्र के परिहार-परवाहा पथ स्थित नोनाही गांव में एक मुस्कान नामक अनियंत्रित बस की चपेट में आने से 14 वर्षीय बालक की गंभीर रूप से घायल अवस्था में सीएचसी परिहार अस्पताल में लाया गया.
परिहार (सीतामढ़ी). थाना क्षेत्र के परिहार-परवाहा पथ स्थित नोनाही गांव में एक मुस्कान नामक अनियंत्रित बस की चपेट में आने से 14 वर्षीय बालक की गंभीर रूप से घायल अवस्था में सीएचसी परिहार अस्पताल में लाया गया. जिसे जांच के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. जिसकी पहचान बाया पंचायत के बहुअरवा गांव निवासी राजेंद्र महतो के 14 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार के रूप में हुई है. घटना सुबह के 10:30 की है, जब प्रिंस बाइक से सड़क पार कर रहा था. इसी दौरान सीतामढ़ी की ओर भिस्वा जा रही बस की चपेट में वह आने से गंभीर रूप से घायल हो गया. दुर्घटना के बाद बस चालक वाहन छोड़कर फरार होने ही वाला था कि ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया. चालक की पहचान सोनू कुमार थाना क्षेत्र के अंदौली गांव के रूप में पहचान हुई है. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और घायल प्रिंस को तत्काल सीएचसी पहुंचाया. मगर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कराने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस घटना से पूरे परिवार में कोहराम मच गया. मृत प्रिंस अपने नाना के घर नोनाही आया हुआ था. घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे. सूचना मिलने पर जाम हटाने पहुंची पुलिस टीम पर स्थानीय लोगों में शामिल कुछ असामाजिक तत्वों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. हमलावरों ने पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी पर पथराव किया, जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. हमले के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई.
पुलिस पर पथराव करने वाले असामाजिक तत्वों की पहचान कर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रसर कार्रवाई की जायेगी.
सुमित कुमार, थानाध्यक्ष, परिहारडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
