29 को जिला स्तरीय अस्मिता एथलेटिक्स लीग 2025-26 का होगा आयोजन
बालिकाओं के लिए जिला स्तरीय अस्मिता एथलेटिक्स लीग 2025-26 का आयोजन भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने बिहार में इस प्रतियोगिता के लिये सीतामढ़ी जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन का चयन किया है.
सीतामढ़ी. भारत सरकार की खेलो इंडिया योजना के तहत 14 व 16 वर्ष की बालिकाओं के लिए जिला स्तरीय अस्मिता एथलेटिक्स लीग 2025-26 का आयोजन भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने बिहार में इस प्रतियोगिता के लिये सीतामढ़ी जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन का चयन किया है. इस संबंध में सोमवार को जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन की एक बैठक हुई. अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष अभय प्रसाद ने की. सर्वसम्मति से 29 नवंबर को डुमरा हवाई अड्डा मैदान में अस्मिता प्रतियोगिता कराने का निर्णय लिया गया. प्रतियोगिता में सिर्फ बालिका ही प्रतिभागी होंगी. यह कार्यक्रम 29 नवंबर को सुबह 9ः00 बजे से शुरू होगी. वहीं, शाम को पुरस्कार वितरण होगा. इस प्रतियोगिता में सभी स्कूली और गैर स्कूली छात्राओं को प्रतिभागिता करने के लिए आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया. आयोजन में जो बेहतर परफॉर्मेंस करेंगे, उन्हें खेलो इंडिया की तरफ से उचित आवासीय सुविधा प्रदान की जाएगी, ताकि उनका परफॉर्मेंस बेहतर किया जा सके.
— अंडर-14 के लिये होगी यह प्रतियोगिता
–छात्राओं को जन्म प्रमाण-पत्र की छायाप्रति लाना होगा
वहीं, अंडर-16 वर्ष के बालिका के लिए (जिनकी जन्म तिथि 21.12.2009 से 20.12.2011 होगा) 60 मीटर, 600 मीटर, ऊंची कूद (कैंची), लंबी कूद (500 मीटर), चक्का प्रक्षेपण, गोला प्रक्षेपण स्टैंडिग थ्रो (बिना घूमे) तीन किग्रा एवं भाला प्रक्षेपण (लगभग 10 मीटर) 500 ग्राम से होना है. संघ के अध्यक्ष अभय प्रसाद ने कहा कि इस प्रतियोगिता का पत्र जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी दिया जाए, ताकि सुदूर ग्रामीण स्कूल के छात्राएं भी इसमें भाग ले सकें. मौके पर संघ के सचिव संजीव कुमार, सह सचिव राजकिशोर महतो, जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष सूरज वर्मा, घनश्याम व सुनील कुमार (कार्यालय प्रबंधक) उपस्थित थे. बताया गया कि छात्राओं का निबंधन 29.11.2025 को सुबह 9.00 से 10.00 बजे तक होगा. छात्राओं को जन्म प्रमाण-पत्र की छायाप्रति लेकर आना होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
