चीनी मिल मजदूर सभा का वार्षिक चुनाव संपन्न, रामबाबू बने अध्यक्ष

स्थानीय किसान भवन में चीनी मिल मजदूर सभा का वार्षिक चुनाव रामबाबू राय की अध्यक्षता में संपन्न हुआ.

By RANJEET THAKUR | March 11, 2025 11:01 PM

रीगा. स्थानीय किसान भवन में चीनी मिल मजदूर सभा का वार्षिक चुनाव रामबाबू राय की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. उपस्थित सदस्यों ने प्रस्ताव रखा कि मजदूरों के हित में कार्यकारिणी समिति का चुनाव सर्वसम्मति से होना चाहिए, जिसका सभी सदस्यों ने समर्थन किया. चुनाव संचालन की जिम्मेदारी श्रमिक नेता अशोक कुमार को दी गई. अशोक कुमार ने सभी सदस्यों से राय लेने के बाद आमसभा में नए कार्यकारिणी की घोषणा की. बताया गया कि रामबाबू राय अध्यक्ष, अशोक कुमार सिंह महासचिव, अरुण कुमार सिंह उपाध्यक्ष, कृष्ण कुमार पूर्वे कोषाध्यक्ष, संजीव कुमार सिंह संयुक्त सचिव, रणजीत मिश्रा मीडिया प्रभारी शामिल हैं. इसका अनुमोदन आमसभा द्वारा सर्वसम्मति से किया गया. बताया गया कि कार्यकारिणी सदस्यों में मानवेंद्र झा, धर्मेंद्र बैठा, गौतम श्याम, संतोष राय, राजन झा, राजू मंडल, अवधेश पासवान, कामोद झा व भरत बैठा समेत कुल 18 सदस्य शामिल हैं. आगामी सीजन में चीनी मिल को सहयोग करने के लिए अगली बैठक में नए कार्यकारिणी द्वारा निर्णय ली जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है