लखनदेई नदी में डूबने से विश्वनाथपुर गांव के अंकित की मौत
डुमरा थाना क्षेत्र के कैलाशपुरी स्थित लखनदेई नदी में नहाने के दौरान एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान विश्वनाथपुर गांव निवासी संजय राय के 20 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार के रूप में हुई है.
सीतामढ़ी. डुमरा थाना क्षेत्र के कैलाशपुरी स्थित लखनदेई नदी में नहाने के दौरान एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान विश्वनाथपुर गांव निवासी संजय राय के 20 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार, अंकित कुमार छठ पूजा के लिए घाट निर्माण कार्य में सहयोग करने कैलाशपुरी पहुंचा था. इस दौरान ग्रामीण युवकों को नहाते देख वह भी नदी में उतर गया. नहाते समय अचानक गहरे पानी में जाने से वह डूबने लगा. मौके पर मौजूद अन्य युवकों ने उसे बचाने की कोशिश की और नदी में छलांग लगाई. लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद अंकित को बाहर निकाला गया और गंभीर हालत में सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
