डुमरा में स्कूली छात्र की हत्या को लेकर फूटा गुस्सा

स्कूली छात्र रिपु कुमार(16) पिता सीताराम राय की हत्या को लेकर बुधवार की सुबह परिजन व ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा.

By VINAY PANDEY | December 3, 2025 7:08 PM

सीतामढ़ी. स्कूली छात्र रिपु कुमार(16) पिता सीताराम राय की हत्या को लेकर बुधवार की सुबह परिजन व ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. गुस्साये लोगों ने टायर जलाकर व बांस बल्ला लगाकर डुमरा थाना क्षेत्र के माधोपुर भीसा रोड जाम कर विरोध जताया. सूचना मिलने पर पहुंची डुमरा व मेहसौल थाने की पुलिस ने समझा बुझाकर रोड जाम समाप्त कराया. मालूम हो कि मंगलवार की रात मेहसौल थाने की पुलिस ने नहर चौक के पास रिपु का शव बरामद किया था. उसके पीठ में गोली का निशान पाया गया था. घटना के संबंध में मृतक की मां भीसा निवासी संगीता देवी के बयान पर मेहसौल थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में ग्रामीण राम नगीना राय के पुत्र नीतीश कुमार एवं प्रमोद राय के पुत्र संजीव कुमार के अलावा तीन से चार अज्ञात को आरोपित किया गया है. मृतक की मां ने बताया है कि आरोपी के द्वारा पहले भी जान से मारने की धमकी दिया गया था. आरोप लगाया कि आरोपी अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर मेरे पुत्र रिपू कुमार की हत्या कर दिया है. उधर, पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि परिजनों द्वारा दिये गये प्रारंभिक बयान के अनुसार, मृतक अपने कुछ साथियों के साथ गांव में बैठा हुआ था, जहां गोली चलने की घटना कारित की गयी है. दोनों घटनास्थलों की घेराबंदी कर सुरक्षित कर लिया गया है तथा एफएसएल टीम द्वारा वैज्ञानिक साक्ष्य संकलन हेतु जांच की जा रही है. मृतक के परिजन द्वारा दिये गये आवेदन के आधार पर दो नामजद एवं अन्य अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर संपूर्ण मामले में गहनता से जांच करते हुए आवश्यक विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है