बिहार विधानसभा चुनाव-2025 : पहली बार लाइव वेबकास्टिंग से दिखेगा सभी मतदान केंद्र

11 नवंबर को जिले के आठ विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होना है. इसको लेकर जिला प्रशासन ने भारत निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के अनुरूप कई स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था का कार्य योजना तैयार किया है.

By VINAY PANDEY | November 5, 2025 6:46 PM

डुमरा. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन में द्वितीय चरण के तहत 11 नवंबर को जिले के आठ विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होना है. इसको लेकर जिला प्रशासन ने भारत निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के अनुरूप कई स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था का कार्य योजना तैयार किया है. साथ ही इस विधानसभा चुनाव में पहली बार सभी 2910 मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था किया गया है. इस व्यवस्था के तहत मुख्यालय स्तर से रियल टाइम के साथ यह देखा जा सकेगा कि मतदान केंद्र पर क्या हो रहा है. आयोग का यह कदम पारदर्शिता बढ़ाने के साथ-साथ निष्पक्ष व स्वच्छ वातावरण में मतदान संपन्न कराना है.

— लाइव वेबकास्टिंग वाले मतदान केंद्र

विधानसभा मतदान केंद्र

23-रीगा 365

24-बथनाहा 371

25-परिहार 371

26-सुरसंड 392

27-बाजपट्टी 396

28-सीतामढ़ी 347

29-रुन्नीसैदपुर 346

30-बेलसंड 322

— वेबकास्टिंग कार्यों का होगा सघन अनुश्रवण

वेबकास्टिंग संबंधी कार्यों का अनुश्रवण जिला व विधानसभा क्षेत्र स्तर पर गठित टीम द्वारा किया जायेगा. इस टीम के वरीय प्रभार में अपर समाहर्ता स्तर के अधिकारी होंगे व नोडल अधिकारी के रूप में एसडीसी स्तर के अधिकारी होंगे. बताया गया कि वेबकास्टिंग अनुश्रवण के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी बिहार के कार्यालय में नियंत्रण कक्ष के रूप में कंट्रोल एंड कमांड सेंटर स्थापित किया जायेगा.

— जिला व विस क्षेत्र स्तर पर कंट्रोल रूम

मतदान केंद्रों का लाइव वेबकास्टिंग को लेकर जिला स्तर व विधानसभा क्षेत्र स्तर पर कंट्रोल रूम की स्थापना की जाएगी. सभी कंट्रोल रूम में पंजी संधारित की जाएगी व प्राप्त शिकायत को दर्ज़ किया जायेगा. प्राप्त शिकायत के निवारण व उसकी अधतन स्थिति की जानकारी मतदान केंद्र अधिकारी व कर्मी से प्राप्त किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है