एसवीएम में पांच से सात नवंबर तक होगा अखिल भारतीय संस्कृति महोत्सव
देवी सीता की पावन जन्मभूमि पर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर, रिंग बांध, सीतामढ़ी में आगामी पांच से सात नवंबर तक तीन दिवसीय अखिल भारतीय संस्कृति महोत्सव का आयोजन होगा.
सीतामढ़ी. देवी सीता की पावन जन्मभूमि पर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर, रिंग बांध, सीतामढ़ी में आगामी पांच से सात नवंबर तक तीन दिवसीय अखिल भारतीय संस्कृति महोत्सव का आयोजन होगा. विद्यालय के प्रधानाचार्य अनोज कुमार अकेला ने जानकारी देते हुए बताया कि यह महोत्सव न केवल सीतामढ़ी नगरवासियों के लिए, बल्कि संपूर्ण बिहार वासियों के लिए गौरव एवं हर्ष का विषय है. इस महोत्सव में भारतीय संस्कृति से जुड़ी अनेक विधाओं की राष्ट्र स्तरीय प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी. इसमें संस्कृति ज्ञान प्रश्न मंच, कथा कथन, त्वरित भाषण, मूर्ति कला, लोक नृत्य आदि विषय शामिल हैं. इस अवसर पर प्रदर्शनी एवं हाट का भी आयोजन किया जायेगा, ताकि हमारी जड़ें संस्कृति से जुड़ी रहे बौर छात्र-छात्रायें उससे परिचित हो सके. उक्त महोत्सव को सफल बनाने के लिए अभी तक कई बैठकें संपन्न हो चुकी हैं. क्षेत्रीय संगठन मंत्री ख्याली राम एवं प्रदेश सचिव रामलाल सिंह एवं अन्य कई अधिकारियों के सफल मार्गदर्शन में बैठकें हुई हैं. प्रधानाचार्य ने शुक्रवार को संपन्न बैठक में आवास, भोजन, जल, स्वच्छता, सज्जा आदि कई विभागों में लगे हुए आचार्यों से तैयारी की अद्यतन जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. बैठक में जिला निरीक्षक रंजीत भारती, अनुज कुमार, राकेश कुमार, केशव कुमार एवं अन्य सभी शिक्षक-शिक्षिकायें उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
