नशीले पदार्थ बेचने पर होगी सख्त कार्रवाई
सदर अस्पताल के मुख्य गेट पर खुलेआम गुटखा और तंबाकू बेचे जाने की शिकायत पर डीएम रिची पांडेय ने रविवार को मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया.
सीतामढ़ी. सदर अस्पताल के मुख्य गेट पर खुलेआम गुटखा और तंबाकू बेचे जाने की शिकायत पर डीएम रिची पांडेय ने रविवार को मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया. इस दौरान पया गया कि अस्पताल गेट के समीप बिना किसी अनुमति और बोर्ड के खुले में गुटखा, तंबाकू और अन्य नशीले उत्पाद बेचे जा रहे हैं. स्थिति देखकर डीएम ने दुकानदार को कड़ी फटकार लगाई और तत्काल उस स्थान से दुकान हटाने का निर्देश दिया. अधिकारियों ने मौके पर मौजूद कर्मचारियों को चेतावनी दी कि अस्पताल परिसर और इसके आसपास इस प्रकार की अवैध बिक्री बर्दाश्त नहीं की जाएगी. स्पष्ट किया कि सार्वजनिक स्थलों, विशेषकर अस्पताल जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में नशीले पदार्थों की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध है. उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि ऐसे स्थलों की नियमित निगरानी की जाए और नियम का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
