विद्युत तार के नीचे थ्रेसिंग करने वालों के विरुद्ध विभाग करेगा कार्रवाई
विद्युत विभाग द्वारा विद्युत तारों के नीचे थ्रेसिंग करने पर संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया है.
पुपरी. विद्युत विभाग द्वारा विद्युत तारों के नीचे थ्रेसिंग करने पर संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया है. बताया गया है कि अक्सर पाया जाता है कि विद्युत तार के नीचे थ्रेसिंग करने के कारण आग लगने, शॉट सर्किट, जानमाल का नुकसान व विद्युत आपूर्ति बाधित होता है. बावजूद कुछ लोग विद्युत तार के नीचे थ्रेसिंग कार्य कराने से बाज नहीं आ रहे हैं. यह करवाई 33 व 11 हजार केवी तारों के नीचे थ्रेसिंग करने वाले किसानों के खिलाफ की जाएगी. विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, पुपरी के कार्यपालक अभियंता मो नवील अंसारी ने बताया कि किसान खेतों में थ्रेसिंग के समय ऊपर से गुजर रहे विद्युत प्रवाहित हाइटेंशन तारों के नीचे थ्रेसिंग करते रहते है, इसके चलते पुआल बिजली के तार पर गिर कर फंस जाता है, जिससे आग लगने समेत अन्य समस्याएं उत्पन्न हो सकती है. यह कार्य विभागीय सुरक्षा नियम का उल्लंघन है. अगर कोई भी किसान ऐसा करते हैं तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने किसानों से सुरक्षित रहने के लिए तारों से दूर हटकर सुरक्षित स्थान पर थ्रेसिंग करने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
