Sitamarhi : खुलेआम घूम रहे आरोपित, नहीं की जा रही कुर्की जब्ती
नगर के मेहसौल चौक वार्ड नंबर-23 निवासी व्यवसायी वसीम अनवर खान उर्फ पुट्टु खान की हत्या में नामजद प्राथमिकी आरोपित की अभी तक गिरफ्तारी नहीं होने पर परिजनों ने अफसोस जताया है.
सीतामढ़ी. नगर के मेहसौल चौक वार्ड नंबर-23 निवासी व्यवसायी वसीम अनवर खान उर्फ पुट्टु खान की हत्या में नामजद प्राथमिकी आरोपित की अभी तक गिरफ्तारी नहीं होने पर परिजनों ने अफसोस जताया है. मृत व्यवसायी के भाई गुड्डु खान ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पुलिस ने दो महीने के बाद तीन आरोपियों की पहचान की और एक शूटर को पकड़ा, जिसकी उन्होंने प्रशंसा की. हालांकि, एसपी के उस बयान पर आपत्ति जतायी, जिसमें उनके भाई पुट्टु खान को कातिब नंदकिशोर यादव की हत्या में संलिप्त बताया गया था. कहा कि यह बात पूरी तरह से गलत है. उनके भाई पुट्टु खान ने हत्या से पहले एक वीडियो में जिन लोगों का नाम लिया था, उनकी अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है और आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं. उन्होंने पुलिस से कुर्की जब्ती की कार्रवाई करने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
