पिस्तौल और दो मैगजीन के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

एसएसपी शैलेश कुमार सिन्हा के निर्देश पर नगर थाना पुलिस और एसएसबी की टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर गुप्त सूचना के आधार पर परदेशिया इलाके में छापेमारी अभियान चलाया गया.

By VINAY PANDEY | October 31, 2025 8:50 PM

शिवहर: बिहार विधानसभा चुनाव को स्वच्छ और भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए एसएसपी शैलेश कुमार सिन्हा के निर्देश पर नगर थाना पुलिस और एसएसबी की टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर गुप्त सूचना के आधार पर परदेशिया इलाके में छापेमारी अभियान चलाया गया.इस दौरान संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त एक युवक को पकड़ा गया तथा पुलिस द्वारा तलाशी के दौरान परदेसिया निवासी अनिकेत कुमार के पास से एक देशी पिस्तौल और दो मैगजीन बरामद की गईं हैं.उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.जिसकी जानकारी नगर थानाध्यक्ष रणधीर कुमार सिंह ने दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है