दो दिन पूर्व हुई चोरी मामले का अभियुक्त गिरफ्तार
नगर थाने की पुलिस ने बुधवार को पुरानी एक्सचेंज रोड वार्ड नंबर 9 में छापेमारी कर दो दिन पूर्व हुई चोरी मामले के अप्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया.
सीतामढ़ी. नगर थाने की पुलिस ने बुधवार को पुरानी एक्सचेंज रोड वार्ड नंबर 9 में छापेमारी कर दो दिन पूर्व हुई चोरी मामले के अप्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान स्थानीय निवासी बिट्टू कुमार के रुप में की गयी है. जानकारी के अनुसार, दो दिसंबर 2025 की रात्रि में महावीर मंदिर रिंग बांध वार्ड नंबर 9 निवासी शत्रुघ्न कुमार के बंद मकान के मेन गेट पर लगे ताला को तोड़ने की कोशिश के साथ मकान मे लगे सीसीटीवी कैमरा को भी नुकसान पहुंचाया था. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. शराब के नशे में हंगामा करता व्यक्ति गिरफ्तार सीतामढ़ी. नगर थाना परिसर से पांच सौ मीटर दूर महंथ साह चौक पर गुरुवार को शराब पीकर हंगामा कर रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने पकड़कर थाने लाया. ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच कराने पर शराब पीने की पुष्टि की गयी. आरोपी की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र के हसना गांव निवासी हरिचंद्र राम के रूप में की गयी. इस संदर्भ में प्राथमिकी दर्ज किये जाने के उपरांत गिरफ्तार व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. 44 बोतल सौंफी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार सीतामढ़ी. नगर थाने की पुलिस ने बुधवार की देर शाम मिरचाईपट्टी रिंग बांध के पास छापेमारी कर 44 बोतल नेपाली सौंफी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान स्थानीय राजकुमार पासवान के रुप में की गयी है. नगर थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने बताया कि बिहार मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
