पूर्व के कांड के फरार वारंटी गिरफ्तार
स्थानीय थाना पुलिस ने नगर परिषद क्षेत्र के पुपरी गांव में छापेमारी कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है.
पुपरी. स्थानीय थाना पुलिस ने नगर परिषद क्षेत्र के पुपरी गांव में छापेमारी कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान थाना क्षेत्र के पुपरी गांव निवासी रघुनाथ चौधरी के पुत्र दीपक चौधरी के रुप में की गयी है. गिरफ्तार व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार व्यक्ति पर न्यायालय द्वारा वारंट जारी किया गया था. 120 बोतल सौंफी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार पुपरी. मद्य निषेध विभाग की टीम ने भिट्ठामोड़ चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान 120 बोतल नेपाली सौंफी शराब के साथ बाइक समेत एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान नानपुर थाना क्षेत्र के बहेड़ा जाहिदपुर निवासी देवनारायण मुखिया के पुत्र बाबुल कुमार के रुप में की गयी है. तस्करी में प्रयुक्त उसकी बाइक भी जब्त की गयी है. इस संबंध में जमादार आनंद कुमार के आवेदन पर मद्य निषेध थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
