बैरगनिया-गौर सीमा पुल से बैरगनिया का युवक गिरा, डूबने की आशंका

इंडो-नेपाल बॉर्डर स्थित बैरगनिया- गौर सड़क पुल से सोमवार की शाम एक युवक गिर गया. उसके पानी में डूबने की आशंका है.

By VINAY PANDEY | November 3, 2025 9:49 PM

बैरगनिया/रौतहट(नेपाल). इंडो-नेपाल बॉर्डर स्थित बैरगनिया- गौर सड़क पुल से सोमवार की शाम एक युवक गिर गया. उसके पानी में डूबने की आशंका है. नेपाल एसडीआरएफ की टीम युवक को तलाश रही है. लापता युवक की पहचान बैरगनिया नगर के वार्ड नंबर दो अशोगी गांव निवासी शेख रईस के पुत्र शेख खुर्शीद(27 वर्ष) के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार, शेख खुर्शीद कुछ आवश्यक कार्य से नेपाल के गौर शहर गया था. लौटने के क्रम में सड़क पुल पर वाहनों की भीड़ के कारण वह असंतुलित होकर पुल से नीचे पानी में गिर गया. नेपाल एसडीआरएफ टीम पुनः मंगलवार की सुबह से तलाश शुरू करेगी. पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि लापता खुर्शीद बेंगलुरु में मजदूरी करता है. 15 दिन पूर्व वह अपने घर आया हुआ था. पत्नी अफसाना खातून अपने पुत्र इरफान (4 वर्ष) अहिल ( 2, वर्ष) व 4 माह के पुत्र के साथ सिक्किम में अपने मां-पिता के घर पर गयी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है