यौन उत्पीड़न मामले के आरोपित के घर चिपकाया इश्तिहार

स्थानीय थाने की पुलिस ने दो वर्ष शादी का झांसा देकर युवती से पूर्व यौन उत्पीड़न मामले के फरार आरोपित बाजपट्टी गोट वार्ड नंबर चार निवासी मो तुफैल पिता मो मोती अंसारी के घर न्यायालय के निर्गत इश्तिहार चिपकाया.

By VINAY PANDEY | October 24, 2025 7:15 PM

बाजपट्टी. स्थानीय थाने की पुलिस ने दो वर्ष शादी का झांसा देकर युवती से पूर्व यौन उत्पीड़न मामले के फरार आरोपित बाजपट्टी गोट वार्ड नंबर चार निवासी मो तुफैल पिता मो मोती अंसारी के घर न्यायालय के निर्गत इश्तिहार चिपकाया. अनुसंधानकर्ता प्रपुअनि जेपी यादव के नेतृत्व में पुलिस ने उक्त कार्रवाई की गयी. इस संदर्भ में थाने में प्राथमिकी कांड संख्या 331/23 दर्ज की गयी है. पुत्री के अपहरण की दर्ज करायी प्राथमिकी बाजपट्टी. थाना क्षेत्र के एक गांव से लड़की के अपहरण की प्राथमिकी उसके मां ने दर्ज करायी है. घटना 20 अक्टूबर की है. लड़की अपने घर से निकली लेकिन वापस नहीं आयी. मामले में मनोज कुमार, लक्ष्मी महतो, फुलझरिया देवी को नामजद अभियुक्त बनाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है