Sitamarhi : थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों के सहायतार्थ 13 को पुपरी में लगेगा रक्तदान शिविर
अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति की बैठक शनिवार को स्थानीय लाल मंदिर में अध्यक्ष गीता जालान की अध्यक्षता में आयोजित की गयी.
पुपरी. अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति की बैठक शनिवार को स्थानीय लाल मंदिर में अध्यक्ष गीता जालान की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों के सहायतार्थ 13 अप्रैल को स्थानीय सुशील केजरीवाल के निवास स्थान पर रक्तदान शिविर अयोजित करने का निर्णय लिया गया. बैठक में रक्तदान शिविर की सफलता को लेकर कार्यकर्ता के बीच कार्यों का बंटवारा किया गया. बताया गया कि थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों और आपातकालीन रोगियों को रक्त प्राप्त हो, इसी सुंदर, स्वस्थ और सामाजिक सोच के साथ महिला समिति रक्तदान शिविर का आयोजन करती है. मौके पर सचिव श्वेता टिबरेवाल, कोषाध्यक्ष नीलम केजरीवाल, मीना केजरीवाल (आंचल प्रमुख), मधुलिका अग्रवाल, नीलम बूबना, उर्मिला बूबना, प्रियंका अग्रवाल, अमिता अग्रवाल, कविता अग्रवाल, अंजू जोशी, शिखा बगला, ममता शर्मा, ललिता बाजोरिया, प्रीति बाजोरिया, किरण बाजोरिया, संगीता सुंदरका, उपमा जालान, डॉली सर्राफ व रुचि बूबना समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
