ट्रक-एंबुलेंस में टक्कर, छह जख्मी

सीतामढ़ी/सुप्पी : सीतामढ़ी-बैरगनिया रोड में ससौला देवी मंदिर के समीप गुरुवार को बालू लदे ट्रक व एंबुलेंस की टक्कर में एंबुलेंस पर सवार छह लोग जख्मी हो गये.... जख्मी बड़हरवा पुनर्वास निवासी राजेश साह की गर्भवती पत्नी माला देवी, रामेश्वर पासवान की पत्नी सरस्वती देवी एवं सुरेंद्र पासवान की पत्नी गीता देवी को उपचार के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2017 2:16 AM

सीतामढ़ी/सुप्पी : सीतामढ़ी-बैरगनिया रोड में ससौला देवी मंदिर के समीप गुरुवार को बालू लदे ट्रक व एंबुलेंस की टक्कर में एंबुलेंस पर सवार छह लोग जख्मी हो गये.

जख्मी बड़हरवा पुनर्वास निवासी राजेश साह की गर्भवती पत्नी माला देवी, रामेश्वर पासवान की पत्नी सरस्वती देवी एवं सुरेंद्र पासवान की पत्नी गीता देवी को उपचार के लिए पीएचसी में भरती कराया गया है. सूचना पर सहायक थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रभाकर पुलिस बल के साथ पहुंच कर छानबीन की. उन्होंने बताया कि साइड से टक्कर लगा है,
जिससे एंबुलेंस में सवार लोग मामूली तौर ही जख्मी है. चालक फरार है.
जानकारी के अनुसार, प्रसव पीड़ा होने पर राजेश साह की पत्नी माला देवी को पीएचसी से एंबुलेंस से सीतामढ़ी सदर अस्पताल ले जाया जा रहा था. चालक की लापरवाही से ट्रक और एंबुलेंस साइड से टकरा गया. संयोग रहा कि टक्कर आमने-सामने नहीं हुआ, नहीं तो भीषण दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था. मालूम हो कि उक्त रोड में आये दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती है. स्थानीय लोग डिवाइडर के साथ वाहनों के रफ्तार पर लगाम लगाने की मांग की है.