केंद्र सरकार की उपेक्षा के विरोध में जारी रहेगा आंदोलन : अर्जुन राय

पुपरी (सीतामढ़ी) : केंद्र सरकार द्वारा सीतामढ़ी के साथ किये जा रहे भेदभाव व उपेक्षा के विरोध में पूर्व सांसद डॉ अर्जुन राय ने पदयात्रा शुरू की. पदयात्रा के चौथे दिन पदयात्रा पुपरी पहुंची़ मुजफ्फरपुर से सीतामढ़ी तक 60 किमी की पदयात्रा में लोगों ने पूर्व सांसद का स्वागत किया. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 20, 2017 5:57 AM
पुपरी (सीतामढ़ी) : केंद्र सरकार द्वारा सीतामढ़ी के साथ किये जा रहे भेदभाव व उपेक्षा के विरोध में पूर्व सांसद डॉ अर्जुन राय ने पदयात्रा शुरू की. पदयात्रा के चौथे दिन पदयात्रा पुपरी पहुंची़ मुजफ्फरपुर से सीतामढ़ी तक 60 किमी की पदयात्रा में लोगों ने पूर्व सांसद का स्वागत किया.
उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा जब तक एन एच 527 सी समेत अन्य स्वीकृत योजनाओं पर काम शुरू नहीं किया जाता तब तक आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि उनके संसदीय कार्यकाल में स्वीकृत करायी गयी योजनाओं के साथ केंद्र सरकार भेदभाव कर रही है़ गौरतलब है कि पदयात्रा पिछले 16 अप्रैल को मुजफ्फरपुर जिले के मझौली से शुरू हुआ था और वह कटरा, खड़का व पुपरी होते हुए बुधवार को चोरौत पहुंची.

Next Article

Exit mobile version