गौर में प्रधानमंत्री समेत तीन का पुतला फूंका

गौर में प्रधानमंत्री समेत तीन का पुतला फूंका फोटो-26 पुतला दहन करते लोग एवं 27 रैली में शामिल छात्र नेताबैरगनिया. सीमावर्ती नेपाल के गौर में 60 वें दिन मंगलवार को मधेशी मोरचा का आंदोलन जारी रहा. आंदोलनकारियों ने बैरगनिया पथ में नो-मेंस लैंड पर नाकेबंदी की तथा धरना दिया. जिसके कारण वाहनों का परिचालन ठप […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 13, 2015 7:26 PM

गौर में प्रधानमंत्री समेत तीन का पुतला फूंका फोटो-26 पुतला दहन करते लोग एवं 27 रैली में शामिल छात्र नेताबैरगनिया. सीमावर्ती नेपाल के गौर में 60 वें दिन मंगलवार को मधेशी मोरचा का आंदोलन जारी रहा. आंदोलनकारियों ने बैरगनिया पथ में नो-मेंस लैंड पर नाकेबंदी की तथा धरना दिया. जिसके कारण वाहनों का परिचालन ठप रहा. मधेशी मोरचा के कार्यकर्ताओं ने सद्भावना पार्टी के जिलाध्यक्ष शेख जमशैद के नेतृत्व में प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली, पूर्व प्रधानमंत्री माधव कुमार नेपाल एवं पुष्प कमल दहाल उर्फ प्रचंड का पुतला दहन किया. पुतला दहन में शामिल मोरचा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारे लगाये. जिला प्रशासन के सामने किये गये पुतला दहन कार्यक्रम में मोरचा के अनिल सिंह, राम निवास यादव, रामकिशोर यादव, रामेश्वर यादव समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे. इधर छात्र नेताओं ने प्रकाश भाई के नेतृत्व में गरुड़ा में जुलूस निकाला तथा संविधान में मधेशियों के अधिकार को शामिल करने की मांग सरकार से किया है.

Next Article

Exit mobile version