टेंपो पर लदी 450 बोतल शराब जब्त, चालक गिरफ्तार

एसएसबी, कन्हवा के जवानों ने बुधवार की रात सीमा सशस्त्र बल, कन्हवां ने बोर्डर के समीप चाहत वस्त्रालय के समीप से एक टेंपो पर लदी 450 बोतल नेपाली सौंफी शराब के साथ चालक को गिरफ्तार कर लिया.

By VINAY PANDEY | December 11, 2025 6:04 PM

बेला. एसएसबी, कन्हवा के जवानों ने बुधवार की रात सीमा सशस्त्र बल, कन्हवां ने बोर्डर के समीप चाहत वस्त्रालय के समीप से एक टेंपो पर लदी 450 बोतल नेपाली सौंफी शराब के साथ चालक को गिरफ्तार कर लिया. जिसकी पहचान जिले के रीगा थाना क्षेत्र अंतर्गत संग्राम फंदह गांव निवासी राजू कुमार के रूप में की गई. थानाध्यक्ष अचल अनुराग ने बताया कि उत्पाद एवं मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज करने के साथ हीं टेंपो व शराब को जब्त करते हुए चालक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. विद्युत सेवा रहेगी बाधित रुन्नीसैदपुर. विद्युत शक्ति केंद्र रुन्नीसैदपुर से उर्जान्वित विद्युत का सप्लाई शुक्रवार को विद्युत उपकेंद्र क्षेत्र बोखड़ा व नानपुर में दो पहर दो से 4:30 बजे अपराह्न तक बाधित रहेगी. इस अवधि में शीतकालीन रखरखाव का कार्य होना है. सहायक कार्यपालक अभियंता संचरण अवर प्रमंडल, सोनिका कुमारी ने बताया कि विद्युत शक्ति उपकेंद्र मटिहानी एवं औराई क्षेत्र में भी 1:30 बजे से शाम 4 बजे तक ग्रिड में शीतकालीन अनुरक्षण के कार्य को लेकर बिजली पूर्णतः बाधित रहेगी. .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है