334 लीटर सौंफी शराब व बाइक बरामद, तस्कर फरार
नगर थाने की पुलिस टीम ने मंगलवार की देर शाम बरियारपुर गांव में छापेमारी कर भरत राय के घर के पीछे से 334 लीटर नेपाली सौंफी शराब बरामद किया है.
सीतामढ़ी. नगर थाने की पुलिस टीम ने मंगलवार की देर शाम बरियारपुर गांव में छापेमारी कर भरत राय के घर के पीछे से 334 लीटर नेपाली सौंफी शराब बरामद किया है. हालांकि तस्कर भागने में सफल रहा. इस संबंध में बिहार मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वही वरीयारपुर गांव निवासी भरत राय के घर के पीछे से पुलिस ने 334 लीटर सौंपी शराब के साथ एक बाइक बरामद किया. छापेमारी के दौरान मौके का फायदा उठाकर आरोपी भागने मे कामयाब हो गए. विभिन्न कांडों में जब्त 497 लीटर शराब का विनष्टीकरण सीतामढ़ी. बुधवार को डुमरा थाना में विभिन्न कांडों में जब्त कुल 497 लीटर देसी शराब का विनष्टीकरण किया गया. इस मौके पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के अलावा थानाध्यक्ष मुकेश कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे. विभिन्न मामलों के चार वारंटी गिरफ्तार सीतामढ़ी. डुमरा थाने की पुलिस ने मंगलवार रात अलग-अलग मामलों के चार फरार वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. गिरफ्तार वारंटियों की पहचान हरिहरपुर गांव निवासी विश्वनाथ महतो, रघुनाथ महतो, बड़हरवा विशनपुर गांव निवासी कपिंदर राय तथा बेली गांव निवासी तेजनारायण मिश्रा के रुप में की गयी है. स्कॉर्पियो से 765 लीटर शराब बरामद, महिला गिरफ्तार सीतामढ़ी. नगर थाने की पुलिस टीम ने मंगलवार देर शाम भैरोकोठी गांव में छापेमारी कर स्कॉर्पियो गाड़ी से 765 लीटर नेपाली सौंफी शराब बरामद किया है. साथ ही मौके से एक महिला तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार महिला की पहचान स्थानीय रुबी देवी के रुप में की गयी है. नगर थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने इसकी पुष्टि की है. बताया है कि बिहार मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार महिला को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. नाबालिग पुत्री के अपहरण की दर्ज करायी प्राथमिकी रीगा. थाना क्षेत्र के एक गांव के पिता ने अपनी 15 वर्षीया पुत्री के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में कहा है कि वह सपरिवार छत पर बैठा था. पुत्री किसी काम से बाहर निकली थी. इसी बीच कुछ लोग उसे जबरन बांह पकड़ कर स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठा कर ले गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
