Sitamarhi : ऑपरेशन मुस्कान के तहत 28 गुमशुदा मोबाइल बरामद
सीतामढ़ी जिला पुलिस द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत 28 चोरी गयी अथवा गुम मोबाइल फोन बरामद कर उनके वास्तविक धारकों को सौंपा गया.
सीतामढ़ी. सीतामढ़ी जिला पुलिस द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत 28 चोरी गयी अथवा गुम मोबाइल फोन बरामद कर उनके वास्तविक धारकों को सौंपा गया. एसपी अमित रंजन ने मंगलवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में 28 मोबाइल धारकों को उनकेे गुम व चोरी गयी मोबाइल सौंपा. एसपी ने पत्रकारों को बताया कि मोबाइल फोन को डीआइयू टीम ने तकनीकी सर्विलांस की मदद से खोज निकाला. आमजन से अपील है कि चोरी या गुम हुए मोबाइल की शिकायत थानों के साथ-साथ सीइआइआर पोर्टल पर भी दर्ज करें, जिससे मोबाइल ट्रैक करने में आसानी हो सके. एसपी ने बताया कि सत्यापन के उपरांत 18 मोबाइल फोन उनके असली धारकों को सौंपा गया, जिससे उनके चेहरे पर खुशी झलक उठी. शेष 10 मोबाइल धारकों को सूचना दे दी गयी है, जो जल्द ही पुलिस कार्यालय से अपने फोन प्राप्त करेंगे. डीआइयू टीम का योगदान सराहनीय रहा है. उनकी मेहनत और लगन से लोगों के खोए हुए मोबाइल वापस मिलने से जनमानस में पुलिस के प्रति विश्वास और बढ़ा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
