नक्सली मेला को सामान्य मेला में बदलने का प्रयास

रून्नीसैदपुर : प्रशासन व नक्सली नेताओं के बीच चल रही आंख मिचौली के खेल के बीच थाना क्षेत्र के गिद्धा चौक पर गत रविवार से आयोजित नक्सली मेला मंगलवार को तीसरे दिन भी जारी रहा. नक्सली नेताओं की उपस्थिति के मद्देनजर सोमवार की रात सीआरपीएफ व एसटीएफ के जवानों ने पुलिस बल के साथ कुछ […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 30, 2014 10:02 PM

रून्नीसैदपुर : प्रशासन व नक्सली नेताओं के बीच चल रही आंख मिचौली के खेल के बीच थाना क्षेत्र के गिद्धा चौक पर गत रविवार से आयोजित नक्सली मेला मंगलवार को तीसरे दिन भी जारी रहा. नक्सली नेताओं की उपस्थिति के मद्देनजर सोमवार की रात सीआरपीएफ व एसटीएफ के जवानों ने पुलिस बल के साथ कुछ घरों में छापेमारी भी की, पर सफलता नहीं मिली. मेला में भीड़ धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है. ग्रामीण मेला में मनोरंजन के लिए नाच समेत अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. गिद्धा फुलवरिया, बलुआ, महिंदवारा, सिरखिरिया के अलावे प्रखंड के अन्य क्षेत्रों से भी लोग इस चर्चित मेले का लुफ्त उठाने आ रहे हैं. वहीं मीनापुर समेत गिद्धा फलवरिया के निकटवर्ती मुजफ्फरपुर, शिवहर व पर्वी चंपारण जिले के लोग भी मेला में पहुंच रहे है. हालांकि उक्त मेला को सामान्य मेला का रूप देने का प्रयास किया जा रहा है. मेला में समान्य उपयोग की सामग्री की दुकाने भी सजी हुई है. आयोजन समिति की ओर से स्थानीय लोगों के लिए भोजन का भी प्रबंध किया गया है. अपरिचितों के लिए नक्सली खुफिया नजर भी रखते हैं. जानकारों का कहना है कि मेला में नक्सली लाल झंझा तीन दिनों से लहरा रहा है व नक्सली शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने का सिलसिला जारी है.

Next Article

Exit mobile version