विस चुनाव: बूथों पर कर्मियों के भोजन व नाश्ता को 200 रुपये निर्धारित
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदान के दिन बूथों पर मतदान कर्मियों व सुरक्षा बल को भोजन के साथ नाश्ता व चाय के लिए इधर उधर भटकने की नौबत नहीं आयेगी.
सीतामढ़ी. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदान के दिन बूथों पर मतदान कर्मियों व सुरक्षा बल को भोजन के साथ नाश्ता व चाय के लिए इधर उधर भटकने की नौबत नहीं आयेगी. चुनाव आयोग के स्तर से बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई है. यानी इन कर्मियों को बूथों पर ही भोजन, नाश्ता व चाय की सुविधाएं कराई गई है. आयोग द्वारा उक्त सुविधा के लिए प्रत्येक कर्मी की दर से 200-200 रुपये निर्धारित किया गया है. — दो बार भोजन व एक बार नाश्ता बताया गया है कि चुनाव में मतदान केंद्र पर ड्यूटी देने वाले कर्मियों को दो वक्त भोजन, एक वक्त नाश्ता एवं चाय की व्यवस्था रहेगी. खास बात यह कि भोजन व नाश्ता का मेनू लजीज है. ऐसा संभव होने पर कर्मियों को मतदान के दौरान मानसिक परेशानी का अहसास भी नहीं होगा. उक्त व्यवस्था से कर्मी खुश है. कारण कि उन्हें घर से भोजन/नाश्ता के लिए कुछ ले जाने से मुक्ति मिल गई है. — भोजन व नाश्ते का मेनू 10 नवंबर की रात्रि व 11 नवंबर को नाश्ता व भोजन का मेनू निर्धारित कर दिया गया है. डीएम के स्तर से निर्गत आदेश के अनुसार, बूथों पर रसोईया द्वारा उक्त व्यवस्था की जायेगी. भोजन में रोटी/चावल अरहर दाल, आलू-परवल सब्जी /मौसमी सब्जी भुजिया आचार सालाद पापड इत्यादि मिलेगा. नाश्ता में पुडी- 06 पीस, रोटी/पराठा- 03 पीस, आलू एवं चना की सब्जी भुजिया आचार कर्मियों को मिलेगा. भोजन के लिए 120 रूपया, नाश्ता के लिए 70 रुपया और चाय के लिए 10 रूपया निर्धारित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
