sitamarhi news : रेलवे जंक्शन से 176 बोतल शराब बरामद

रेल थाने की पुलिस ने बुधवार को स्थानीय रेलवे जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर एक से 176 बोतल नेपाली सौंफी शराब बरामद किया है.

By VINAY PANDEY | May 7, 2025 10:12 PM

सीतामढ़ी. रेल थाने की पुलिस ने बुधवार को स्थानीय रेलवे जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर एक से 176 बोतल नेपाली सौंफी शराब बरामद किया है. हालांकि तस्कर भागने में सफल रहा. रेल थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर किंग कुंदन ने बताया कि लावारिस पड़ी बैग की तलाशी में उक्त शराब बरामद किया गया है. इस संबंध में बिहार मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

ट्रेन से नशे में बेहोश जख्मी युवक बरामद, अस्पताल में भर्ती

सीतामढ़ी. रेल थाने की पुलिस ने बुधवार की दोपहर दरभंगा-रक्सौल सवारी गाड़ी से एक नशीली पदार्थ खाने से बुरी तरह ज़ख़्मी एक युवक को बरामद किया. बाद में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. रेल थानाध्यक्ष किंग कुंदन ने बताया कि सवारी गाड़ी नंबर 75229 प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची. इसी दौरान सूचना मिली कि गाड़ी के एक बोगी में नशे की हालत में एक युवक पड़ा हुआ है. तत्काल पुलिस बल के साथ वहां पहुंचकर उसे बोगी से उतारकर नीचे रखा गया. बाद में नशे की हालत में युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. बताया कि एक जवान को वहां रखा गया है. होश आने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है