sitamarhi : 1350 बोतल शराब, तीन बाइक जप्त, एक तस्कर गिरफ्तार

300 एमएल का 1350 बोतल (405 लीटर) देसी शराब व तीन बाइक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया.

By DIGVIJAY SINGH | September 15, 2025 10:18 PM

सुरसंड. इंडो-नेपाल बॉर्डर पर गश्त लगा रहे स्थानीय कैंप के एसएसबी जवानों ने रविवार की रात संतोष साह के बगीचा के समीप से नेपाल से तस्करी कर लायी जा रही 300 एमएल का 1350 बोतल (405 लीटर) देसी शराब व तीन बाइक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. जबकि जवानों को देखते ही दो तस्कर शराब लदी बाइक को छोड़ अंधेरा का फायदा उठाकर भाग निकला. पकड़े गए तस्कर की पहचान रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के रुन्नीसैदपुर निवासी चंदर पासवान के पुत्र रामबाबू पासवान के रूप में हुई है. एसएसबी के सहायक उपनिरीक्षक सामान्य दमेश्वर सिंह के नेतृत्व में जब्त शराब व बीआर 30वाई 5999, बीआर 30आर 6206 व एक अनिबंधित बाइक समेत गिरफ्तार तस्कर को सुरसंड थाना के हवाले कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है