9926 लाभुक करेंगे गृह प्रवेश

डुमरा : प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिले में द्वितीय किस्त प्राप्त करने वाले लाभुकों को आवास निर्माण के लिए प्रोत्साहित कर 27 अक्तूबर यानि दीपावली तक आवास निर्माण करा कर सभी लाभुकों को एक साथ सामूहिक रूप से गृह प्रवेश कराया जायेगा. इसको लेकर ग्रामीण विकास विभाग के सचिव ने डीएम व डीडीसी को […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 11, 2019 12:51 AM

डुमरा : प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिले में द्वितीय किस्त प्राप्त करने वाले लाभुकों को आवास निर्माण के लिए प्रोत्साहित कर 27 अक्तूबर यानि दीपावली तक आवास निर्माण करा कर सभी लाभुकों को एक साथ सामूहिक रूप से गृह प्रवेश कराया जायेगा.

इसको लेकर ग्रामीण विकास विभाग के सचिव ने डीएम व डीडीसी को पत्र भेजा कर बताया है कि 27 सितंबर के रिपोर्ट के अनुसार जिले का लक्ष्य निर्धारित किया है. इसके तहत जिले में द्वितीय किस्त प्राप्त लाभुकों की संख्या 36640 है, जिसमें से 26714 लाभुकों का आवास पूर्ण हो चुका है. शेष 9926 लाभुकों का आवास निर्माण 27 अक्तूबर तक पूर्ण कराते हुए गृह प्रवेश कराया जाना है. आवास सॉफ्ट पर 10 अक्तूबर को प्रदर्शित आकड़े के अनुसार प्राप्त लक्ष्य में 108 लाभुकों का आवास निर्माण पूर्ण हो गया है. शेष 9818 लाभुकों का आवास निर्माण 27 तक पूरा कराना है.
आवास दिवस पर लाभुक लेंगे शपथ : 27 अक्तूबर तक आवास निर्माण पूर्ण हो इसके लिए प्रत्येक 15 दिनों पर आवास सहायक पंचायत स्तर पर लाभुकों के साथ आवास दिवस का आयोजन करेंगे, जिसमें आवास सहायक सभी लाभुकों का नाम पढ़ कर सुनाते हुए प्रथम, द्वितीय व तृतीय किस्त विमुक्ति की जानकारी देते हुए उन्हें शपथ दिलायेंगे कि 27 अक्तूबर तक अपने नव निर्मित आवास को पूर्ण करा कर गृह प्रवेश करेंगे.

Next Article

Exit mobile version