22 जिलों के जुटे खिलाड़ी

अवध ठाकुर मेमोरियल बिहार स्टेट सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप का शुभारंभ श्री चौधरी ने कहा, तैयार होगा प्रतिभा का एक बेहतर प्लेटफॉर्म डुमरा (सीतामढ़ी) : अवध ठाकुर मेमोरियल बिहार स्टेट सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप का शुभारंभ गुरुवार को इंडोर स्टेडियम में हुआ. चैंपियनशिप का उद्घाटन विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने दीप प्रज्वल्लित कर किया. इस दौरान […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 17, 2018 6:06 AM

अवध ठाकुर मेमोरियल बिहार स्टेट सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप का शुभारंभ

श्री चौधरी ने कहा, तैयार होगा प्रतिभा का एक बेहतर प्लेटफॉर्म
डुमरा (सीतामढ़ी) : अवध ठाकुर मेमोरियल बिहार स्टेट सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप का शुभारंभ गुरुवार को इंडोर स्टेडियम में हुआ. चैंपियनशिप का उद्घाटन विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने दीप प्रज्वल्लित कर किया.
इस दौरान उन्होंने कहा की बैडमिंटन खिलाड़ियों को अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करने का यह बेहतर मौका है. यहीं से उनका राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय खेलों में पहुंचने का मार्ग प्रशस्त होता है. अन्य खिलाड़ियों को इससे प्रोत्साहन भी मिलेगा. खासकर जो युवा ग्रामीण क्षेत्रों में हैं, उनको प्रतिभा उजागर करने का एक बेहतर प्लेटफार्म तैयार किया गया है, जो युवाओं को बैडमिंटन खेल के प्रति जागरूकता लाने में सहायक सिद्ध होगी. उन्होंने कहा की स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क रहता है. श्री चौधरी ने इससे पूर्व एकीकृत कार्य योजना के तहत नवनिर्मित इंडोर स्टेडियम का फीता काट कर उद्घाटन किया.
वही सांसद राम कुमार शर्मा ने कहा की खेल आपसी समरसता व सद्भावना का प्रतीक है. जिले में खेल के विकास के लिए हर संभव सहयोग किया जायेगा. विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा की खेल को अनुशासन के साथ खेलते हुए खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करे. इसी तरह डीएम डॉ रणजीत कुमार सिंह ने कहा की खेल को खेल भावना के साथ खेले. जो आज हारता है वह कल का विजेता भी बनता है. वहीं एसपी विकास वर्मन ने कहा की जिले के लिए यह गौरवशाली क्षण है.
मौके पर विधायक डॉ रंजू गीता, विधान पार्षद रामेश्वर महतो, पूर्व सांसद नवल किशोर राय, पूर्व विधान पार्षद दिलीप कुमार यादव, राणा रणधीर सिंह चौहान, पंकज कुमार मिश्रा, डीएमओ डॉ आरके यादव, सचिव संजीव भूषण गोपाल, डॉ वरूण कुमार, प्रो उमेश चंद्र झा, भाजपा जिलाध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह, हेलेंस स्कूल के निदेशक संजय सिंह, डीपीएस के निदेशक ई तारिक अली खान, शैलेंद्र कुमार कब्बू, प्रवीण कुमार पप्पू, श्याम किशोर प्रसाद व पंकज कुमार सिंह समेत अन्य लोग शामिल थे.
तीन कोर्ट में चल रहा खेल
सचिव संजीव भूषण ने बताया की प्रतियोगिता 16 से 20 अगस्त तक संचालित होगा. इसमें राज्य के 22 जिला के पुरुष व महिला टीम शामिल हुए हैं. इसके लिए तीन कोर्ट में एक साथ मैच संचालित किये गये हैं. प्रतिभागी जिलों में औरंगाबाद, भागलपुर, बक्सर, दरभंगा, गया, गोपालगंज, जहानाबाद, कटिहार, खगड़िया, मधुबनी, मुंगेर, मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, नालंदा, पटना, पूर्णिया, सहरसा, सीतामढ़ी, समस्तीपुर, सीवान, नवादा व वैशाली शामिल है.

Next Article

Exit mobile version