अवैध रूप से राशि की निकासी में फंस गये मुखिया व सचिव

खुलासा . डुमरा प्रखंड की बरियारपुर पंचायत का मामला सात निश्चय योजना दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर हो सकती है कार्रवाई कार्रवाई की भनक मिलते ही जमा करायी राशि सीतामढ़ी : विभिन्न प्रखंडों में सात निश्चय के तहत हर घर जल नल एवं पक्की नाली योजना का कार्य कराया जा रहा है, लेकिन अन्य […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 20, 2018 6:17 AM

खुलासा . डुमरा प्रखंड की बरियारपुर पंचायत का मामला

सात निश्चय योजना
दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर हो सकती है कार्रवाई
कार्रवाई की भनक मिलते ही जमा करायी राशि
सीतामढ़ी : विभिन्न प्रखंडों में सात निश्चय के तहत हर घर जल नल एवं पक्की नाली योजना का कार्य कराया जा रहा है, लेकिन अन्य योजनाओं की तरह सीएम की इस महत्वाकांक्षी योजना को एक तरह से मजाक बना कर रख दिया गया है.
कोई काम करा रहा है, तो मोटी रकम बतौर रिश्वत ले रहा है, तो कोई बिना काम कराये ही कमाने में लगा हुआ है. कुछ इसी तरह का एक मामला सामने आया है डुमरा प्रखंड की बरियारपुर पंचायत का. बिना काम कराये ही वहां के मुखिया नागेंद्र साह द्वारा दो लाख रुपये की निकासी कर ली गयी थी. इससे पूर्व डुमरा के ही विशनपुर मुखिया द्वारा मोटी रकम की निकासी कर ली गयी थी. तब उनके खिलाफ बीडीओ द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी और मुखिया को जेल भी जाना पड़ा था.

Next Article

Exit mobile version