अर्धरात्रि में लगी आग से फूस का घर राख, 10 बकरियों की जलकर मौत

प्रखंड के सोनौल सुल्तान गांव में गुरुवार की अर्धरात्रि आग लगने से भीषण हादसा हो गया. अगलगी की इस घटना में सोनम राम का फूस से निर्मित घर पूरी तरह जलकर राख हो गया.

By VINAY PANDEY | January 2, 2026 6:32 PM

पुरनहिया. प्रखंड के सोनौल सुल्तान गांव में गुरुवार की अर्धरात्रि आग लगने से भीषण हादसा हो गया. अगलगी की इस घटना में सोनम राम का फूस से निर्मित घर पूरी तरह जलकर राख हो गया. घर में बंधी 10 बकरियों की जलकर मौत हो गई, जबकि अनाज, कपड़े, बर्तन सहित अन्य घरेलू सामान भी नष्ट हो गया. सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आग सब कुछ निगल चुकी थी. इस घटना में लाखों रुपये की संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. आग लगने का कारण घर में रखे पुआल में जल रहे अलाव से आग पकड़ना बताया जा रहा है. राजस्व कर्मचारी अमित कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच-पड़ताल कर प्रतिवेदन अंचलाधिकारी को सौंप दिया है. पशुपालन चिकित्सक डॉ. प्रियरंजन ने भी पशु क्षति का आकलन किया. पीड़ित सोनम राम मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता है. पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष मृत्यंजय कुमार सिंह ने जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार को शीघ्र सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है