बंद मकान का ताला तोड़कर 1.50 लाख की चोरी

नगर के लक्ष्मी हाइस्कूल के गली नंबर तीन में सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने एक बंद घर का ताला तोड़कर सोने के जेवरात समेत करीब 1.50 लाख की संपत्ति चोरी कर ली.

By VINAY PANDEY | December 2, 2025 6:37 PM

सीतामढ़ी. नगर के लक्ष्मी हाइस्कूल के गली नंबर तीन में सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने एक बंद घर का ताला तोड़कर सोने के जेवरात समेत करीब 1.50 लाख की संपत्ति चोरी कर ली. जानकारी के अनुसार, गृहस्वामी दिवाकर किशोर घर के दरवाजे में ताला लगाकर अपने रिश्तेदार के घर एक शादी समारोह मे शामिल होने गये थे. इसी दौरान बीती रात अज्ञात चोरों ने दरवाज़े में लगे ताला को तोड़कर घर मे घुसकर चोरी की. मंगलवार की सुबह जब गृहस्वामी घर पहुंचे तो देखा की दरवाजे मे लगा ताला टूटा हुआ है. रुम के अंदर अटैची, आलमारी, पलंग के बॉक्स मे रखा हुआ कपड़ा बिखरा पड़ा था. वहीं, उसके अंदर रखे सोने का जेवरात, टीवी, कीमती सामान, कुछ नगदी सहित करीब 1.50 लाख रुपए का सामान गायब हो गया था. पीड़ित के द्वारा तत्काल पुलिस को खबर दी गयी. खबर मिलने पर डायल 112 की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की. मालूम हो कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ठंड व कुहासे के समय शहर व आसपास के क्षेत्रों में चोरी की घटनाएं बढ़ जाती है. पिछले दिनों रविवार को एक दुकान मे अज्ञात चोरो ने शटर तोड़कर लाखों रुपए की चोरी को अंजाम दिया था. नगर थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने बताया कि चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दिया गया है. घर के आसपास लगें सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है