बाबाधाम की यात्रा के दौरान भांग खाने से कांवरिया बेसुध, मानसिक स्थिति बिगड़ी, पहुंचाया गया अस्पताल

सुल्तानगंज से बाबाधाम की यात्रा के दौरान एक कांवरिया ने भांग का सेवन कर लिया जिससे उसकी तबीयत काफी बिगड़ गयी. कांवरिया की मानसिक स्थिति बिगड़ गयी और आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2022 4:49 PM

सुल्तानगंज से बाबाधाम की यात्रा के दौरान कांवरिया पथ में भांग खा लेने से पटना के एक कांवरिया की तबीयत अचानक बिगड़ गयी. पीड़ित कांवरिया राकेश कुमार सिंह (39 वर्ष) पिता पशुपति प्रसाद सिंह ग्राम तारनपुर जिला पटना को अबरखा के निकट से एंबुलेंस द्वारा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया.

अस्पताल में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा विनोद कुमार ने पीड़ित कांवरिया का प्राथमिक उपचार किया. साथ ही कांवरिया के परिजनों को भी इस मामले की जानकारी दे दी गयी है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार पटना निवासी कांवरिया राकेश कुमार सिंह अन्य साथी के साथ कांवर यात्रा कर रहे थे. रास्ते में ही भांग का सेवन करने से उसकी मानसिक स्थिति बिगड़ गयी. फिर उन्हें अपने साथी या कांवर की भी खबर नहीं रही.

Also Read: बिहार-झारखंड के इनामी नक्सली पिंटू राणा, पत्नी करुणा समेत तीन दुर्दांत नक्सलियों के सरेंडर की चर्चा

कांवरिया भटकते हुए अबरखा में कांवरिया पथ के समीप बेसुध पड़े थे. जिन्हें एंबुलेंस द्वारा अस्पताल लाया गया. पीड़ित कांवरिया को अस्पताल में सही ढंग से रखने में भी चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है.

बता दें कि सावन में कांवरियों का जत्था रोजाना बड‍़ी तादाद में कांवरिया पथ पर चल रहा है. श्रावणी मेला के छठे दिन मंगलवार को उत्तरवाहिनी गंगा से जल भरकर 47 हजार से अधिक कांवरिया बाबाधाम गये. रात में भी कांवरियों का आगमन जारी रहा.

वाहन से भी बड़ी संख्या में कांवरिया बाबाधाम गये. कुल मिलाकर 50 हजार से अधिक कांवरिया सावन कृष्ण षष्ठी तिथि को बाबा वैद्यनाथ को जलार्पण करने गये. कड़ी धूप में भी कांवरियों के पैर नहीं रुक रहे हैं. बोलबम के घोष से चप्पा-चप्पा गूंज रहा है.

Next Article

Exit mobile version