हत्या कर महिला को फेंका

शेखपुरा : रविवार की सुबह क्यूल –गया रलखंड स्थित दल्लु चौक के रेलवे क्रॉसिंग के समीप पटरी पर सिरकटी एक महिला की लाश के मामले में परिजनों ने जीआरपी क्यूल थाने में दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है.... हालांकि दो साल की जीवित बच्ची के साथ पड़ी शव को देख पहले तो लोगों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2013 3:18 AM

शेखपुरा : रविवार की सुबह क्यूलगया रलखंड स्थित दल्लु चौक के रेलवे क्रॉसिंग के समीप पटरी पर सिरकटी एक महिला की लाश के मामले में परिजनों ने जीआरपी क्यूल थाने में दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है.

हालांकि दो साल की जीवित बच्ची के साथ पड़ी शव को देख पहले तो लोगों ने आत्महत्या की आशंका जाहिर की थी. इसके बाद मौके पर पहुंची टाउन थाना पुलिस ने इसे प्रथम दृष्टया हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जाहिर की. इस घटना में मृतका के पिता जमुई जिले के सांपो गांव निवासी टुल्हा यादव ने दहेज हत्या का मामला दर्ज करा कर दामाद एकसारी बीघा निवासी पानो यादव समेत चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है.

इस प्राथमिकी में हत्या के बाद शव को पटरी पर रख दिये जाने का आरोप लगाया है. इस मामले में जीआरपी ने रेल अधिनियम के तहत भी प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस की मानें तब जहां से मृतका का शव बरामद हुआ वहां खून के एक बूंद भी बरामद नहीं किये गये, जिससे हत्या की आशंका जतायी जा रही है