मैट्रिक-इंटर परीक्षा के लिए अब 15 तक भरें परीक्षा फॉर्म, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बढ़ाई तिथि

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक परीक्षा 2023 की तैयारी शुरू कर दी है. वार्षिक परीक्षा के मार्क्स कंप्यूटर पर चढ़ाने के लिए मार्क्स पोस्टिंग पर्सनल (एमपीपी) को प्रतिनियुक्ति के लिए लिस्ट अपडेट करने को कहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2022 9:48 AM

पटना. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक व इंटर वार्षिक परीक्षा-2023 का फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी है. अब स्टूडेंट्स 15 अक्तूबर तक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं. बोर्ड ने दूसरी बार यह तिथि बढ़ायी है. इससे पहले परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 25 सितंबर थी, जिसे बढ़ा कर आठ अक्तूबर कर दिया गया था. अब स्टूडेंट्स अपने स्कूल व कॉलेज जाकर ऑनलाइन फॉर्म 15 अक्तूबर तक जमा कर सकते हैं.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बढ़ाई तिथि

वहीं, बोर्ड ने रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा नहीं करने वाले स्टूडेंट्स को भी 15 अक्तूबर तक शुल्क जमा करने को कहा है. जिन स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन या परीक्षा फाॅर्म शुल्क जमा नहीं होगा, उनका एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जायेगा. इसके अलावा बोर्ड ने सभी स्कूलाें और कॉलेजों को निर्देश दिया है कि अगर किसी स्टूडेंट्स के रजिस्ट्रेशन कार्ड में किसी प्रकार की त्रुटि है, तो वे उसे ऑनलाइन सुधार कर सकते हैं.

एमपीपी लिस्ट 15 तक अपडेट करने का निर्देश

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक परीक्षा 2023 की तैयारी शुरू कर दी है. वार्षिक परीक्षा के मार्क्स कंप्यूटर पर चढ़ाने के लिए मार्क्स पोस्टिंग पर्सनल (एमपीपी) को प्रतिनियुक्ति के लिए लिस्ट अपडेट करने को कहा है. कटिहार, जमुई, लखीसराय, भागलपुर, सुपौल, पश्चिम चंपारण एवं समस्तीपुर जिलों को छोड़कर सभी जिलों को एमपीपी लिस्ट 15 अक्टूबर तक अपडेट करने को कहा है.

स्कूल इंस्पेक्टर सहित आधा दर्जन बीइओ का एक दिन का वेतन रोका

गया जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में शुक्रवार काे हुई बैठक में स्कूल इंस्पेक्टर सहित आधा दर्जन बीइओ अनुपस्थित रहे. जिले में शिक्षा संबंधी योजनाओं व अन्य बिंदुओं पर चर्चा को लेकर सभी प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों व स्कूल इंस्पेक्टरों की बैठक बुलाई गयी थी. जिसमें अनुपस्थित शिक्षा विभाग के अफसरों को जिला शिक्षा पदाधिकारी राजदेव राम ने गैरजिम्मेदार रवैया बताते हुए शोकॉज किया है. अनुपस्थि रहे अफसरों को एक दिन का वेतन स्थगित किया है. अनुपस्थित रहने वालों में नगर निगम उतरी के विद्यालय अवर निरीक्षक, बोधगया, डुमरिया, टनकुप्पा, फतेहपुर, परैया, गुरारु व शेरघाटी प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों के एक दिन का वेतन स्थगित करते हुए 24 घंटे में स्पष्टीकरण की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version