LIVE
लोकसभा चुनाव परिणाम-2024

दो भाइयों को कोर्ट से फांसी की सजा

तिहरे हत्याकांड में दो भाइयों को कोर्ट से फांसी की सजा

By Prabhat Khabar | May 9, 2024 9:14 PM

तिहरे हत्याकांड में दो भाइयों को कोर्ट से फांसी की सजा सासाराम कोर्ट. करीब तीन वर्ष पूर्व डेहरी प्रखंड के दरिहट थाना क्षेत्र के खुदरांव गांव में तलवार से काटकर अपने चाचा व दो चचेरे भाइयों की हत्या करनेवाले दो सहोदर भाइयों को जिला कोर्ट ने गुरुवार को फांसी की सजा सुनायी. अपर जिला सत्र न्यायाधीश 19 की अदालत ने दरिहट थाना कांड संख्या 111/2021 व सत्रवाद संख्या 10/2022 में सजा के बिंदु पर सुनवाई करते हुए दरिहट गांव निवासी दोनों सहोदर भाइयों सोनल सिंह 30 वर्ष और अमन सिंह 28 वर्ष को मृत्युदंड की सजा सुनाई है. बता दें कि खुदरांव गांव में 13 जुलाई 2021 की शाम करीब छह बजे भूमि विवाद को लेकर विजय सिंह व अजय सिंह के परिवार के बीच खेत पर झगड़ा शुरू हुआ था. खेत पर शुरू झगड़ा गांव तक पहुंचा. इसमें अजय सिंह व उसके दोनों बेटे अमन सिंह व सोनल सिंह ने अपने चाचा विजय सिंह व उनके दोनों बेटे दीपक सिंह व राकेश सिंह की लाठी-डंडे व तलवार से हमला कर हत्या कर दी थी. इसकी प्राथमिकी विजय सिंह की पत्नी शकुंतला देवी ने दर्ज करायी थी. अभियोजन पक्ष ने इस मामले में छह गवाहों को साक्ष्य के लिए अदालत में पेश किया था. उन्होंने घटना का पूर्ण समर्थन किया था. इस मामले का एक अन्य अभियुक्त अजय सिंह अब तक फरार है. अभी आधी शांति मिली है, फांसी लगने के बाद पूर्ण शांति मिलेगी अकोढ़ीगोला. मैं वह मंजर कैसे भूल सकती हूं. मेरी आंखों के सामने मेरे पति व बेटों को तलवार से बाप-बेटे व मां ने मिलकर काट डाला था. मेरे पति विजय सिंह को जख्मी हालत में भी मारने के लिए गोतनी गायत्री देवी ने अपने पति अजय सिंह को भाला दिया था. उनके दोनों बेटों को फांसी की सजा हुई है. अभी मुझे आधी शांति मिली है. जब तक चारों को फांसी लग नहीं जायेगी, तब तक मेरे बेटों व पति की आत्मा को शांति नहीं मिलेगी. यह बातें दरिहट थाना कांड संख्या 111/21 एवं सत्र वाद संख्या 10/2022 में दरिहट गांव के दो सहोदर भाइयों व तिहरे हत्याकांड के अभियुक्त सोनल सिंह 30 वर्ष एवं अमन सिंह 28 वर्ष को कोर्ट से मृत्युदंड की सजा सुनाने पर पीड़िता शकुंतला देवी ने कहीं. प्रभात खबर के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि अजय सिंह और उसकी पत्नी को अभी तक सजा नहीं हुई है. वे अभी भी मुझे मारने की धमकी देते हैं. उन्होंने कहा कि फांसी की सजा होने के बाद भी अमन व सोनल ने मुझे मारने की धमकी दी है. कांड के बाद से मैं गांव में नहीं रहती हूं. जमीन विवाद में हुई थी हत्या विदित हो कि 13 जुलाई 2021 को खुदराव गांव में बाप और दो बेटों की हत्या उनके सहोदर भाई व भतीजों ने तलवार से काट कर दी थी, जिसमें विजय सिंह व उनके बेटे दीपक कुमार सिंह व राकेश कुमार सिंह उर्फ काजू की हत्या हुई थी. मामला जमीन से जुड़ा हुआ था. दोनों सहोदर भाइयों के बीच करीब डेढ़ बीघा जमीन को लेकर वर्षों से विवाद चल रहा था. विधवा चाची ने अपने हिस्से की जमीन अजय सिंह की पत्नी गायत्री देवी को रजिस्ट्री कर दी थी. उसी जमीन को लेकर विजय सिंह, अजय सिंह व उनके भाई रंग बहादुर सिंह के बीच विवाद चल रहा था. इसकी सुनवाई सीओ के जनता दरबार में हो रही थी. जमीन पर थी धारा 144 लागू जानकारी के अनुसार, सीओ ने जमीन पर धारा 144 लगाने का निर्देश दिया था. लेकिन, घटना घटित होने तक उस जमीन पर धारा 144 नहीं लागू थी. दोनों पक्ष उस जमीन पर जोत-कोड़ करने के लिए हावी थे. इसके विवाद में विजय सिंह व दोनों बेटों को तलवार से काट कर हत्या कर दी गयी थी. मृतक विजय सिंह की पत्नी शकुंतला देवी ने देवर अजय सिंह, उनकी पत्नी गायत्री देवी व उनके दोनों बेटों पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version