तीन अपराधी धराये

पिथनी पुल के पास पुलिस ने खदेड़कर अपराधियों को दबोचा

By Prabhat Khabar | May 2, 2024 9:02 PM

पिथनी पुल के पास पुलिस ने खदेड़कर अपराधियों को दबोचा दिनारा. भानस पुलिस ने थाना क्षेत्र के पिथनी पुल के पास गुरुवार को लूट की योजना बना रहे तीन अपराधियों को खदेड़कर गिरफ्तार किया है. उन अपराधियों के पास तलाशी के क्रम में एक देशी कट्टा व आठ जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. इस बाबत ओपी प्रभारी गुड़िया कुमारी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में स्व. भोला सिंह के पुत्र धनजी सिंह, नंदकिशोर सिंह के पुत्र वीरेंद्र यादव तथा स्व. जगनारायण प्रजापति के पुत्र अलख प्रजापति तीनों अरंग गांव के निवासी बताये जाते हैं. ओपी प्रभारी ने बताया कि दिनारा बरांव पथ पर पिथनी पुल के समीप वाहन चेकिंग लगायी गयी थी, जहां पुलिस बल तैनात थे. तीनों अपराधी एक ऑटो के पीछे से पैदल दिनारा की तरफ आ रहे थे, तभी इनकी नजर पुलिस पर पड़ी और खेत में भागने लगे. तीनों अपराधी को भागते देख पुलिस ने उनका पीछा किया और तीनों को खदेड़ कर पकड़ लिया. तलाशी के क्रम में धनजी यादव की कमर से एक देशी कट्टा और आठ जिंदा कारतूस बरामद हुआ. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर थाने ले आयी. तीनों से पुलिस लूटपाट के बारे में पूछताछ करने लगी. पूछताछ के क्रम में सेंध मारकर मोबाइल दुकान में चोरी की घटना में तीनों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी का सारा सामान भी बरामद कर लिया. बता दें कि जनवरी माह में अरंग गांव में स्थित एक मोबाइल दुकान में सेंध मारकर चोरी की थी, जहां वादी की ओर से भानस ओपी में 40/24 कांड संख्या दर्ज करायी गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version