यह चुनाव संविधान बनाम मनुस्मृति, धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र बनाम हिंदू राष्ट्र के बीच : दीपंकर

लोकसभा 2024 का यह चुनाव संविधान बनाम मनुस्मृति, धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र बनाम हिंदू राष्ट्र के मुद्दे के बीच है. यह चुनाव बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, छात्रों को रोजगार, बाजार पर नियंत्रण, अच्छी शिक्षा व स्वास्थ्य सेवा व्यवस्था, महिलाओं के उत्पीड़न व शोषण के खिलाफ है.

By Prabhat Khabar | May 5, 2024 8:37 PM

राजपुर. लोकसभा 2024 का यह चुनाव संविधान बनाम मनुस्मृति, धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र बनाम हिंदू राष्ट्र के मुद्दे के बीच है. यह चुनाव बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, छात्रों को रोजगार, बाजार पर नियंत्रण, अच्छी शिक्षा व स्वास्थ्य सेवा व्यवस्था, महिलाओं के उत्पीड़न व शोषण के खिलाफ है. हम सभी को मिलकर संविधान व भारतीय लोकतंत्र को बचाना है. भगत सिंह और आंबेडकर के सपनों का भारत बनाना है. ये बातें काराकाट लोकसभा क्षेत्र के प्रखंड मुख्यालय राजपुर स्थित चौधरी चरण सिंह कॉलेज सभागार में रविवार को आयोजित नोखा विधानसभा क्षेत्र के इंडी गठबंधन के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाकपा माले लिबरेशन के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहीं. उन्होंने कहा कि आप सभी कार्यकर्ता इंडी गठबंधन के उम्मीदवार राजाराम सिंह को भारी मतों से विजयी बनाकर पार्लियामेंट में भेजने का काम करें. वहीं प्रत्याशी राजाराम सिंह ने कहा कि किसान विरोधी एनडीए गठबंधन को अपने वोट के चोट से शिकस्त देने का आप सभी को काम करना है. सम्मेलन की अध्यक्षता बरना पंचायत के मुखिया योगेंद्र चौधरी व संचालन जवाहरलाल यादव ने किया. मौके पर विधायक अरुण सिंह, अनीता देवी व फतेह बहादुर सिंह, राजद जिलाध्यक्ष रामचंद्र ठाकुर, राजीव रंजन सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version