सासाराम में दिव्यांग शिक्षक के साथ बर्बरता करने वाला जमादार निलंबित, थाने में बंद कर की थी पिटाई

दिव्यांग शिक्षक के साथ बर्बरता करने वाला जमादार (ASI) को निलंबित कर दिया गया है. नौहट्टा थाना में पदस्थापित जमादार मनीष कुमार शर्मा को निलंबित कर दिया गया है. मामले की जांच के बाद एसपी आशीष भारती ने जमादार को दोषी पाया, जिसके बाद उसे निलंबित कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar Print Desk | July 15, 2022 11:59 AM

सासाराम. दिव्यांग शिक्षक के साथ बर्बरता करने वाला जमादार (ASI) को निलंबित कर दिया गया है. नौहट्टा थाना में पदस्थापित जमादार मनीष कुमार शर्मा को निलंबित कर दिया गया है. मामले की जांच के बाद एसपी आशीष भारती ने जमादार को दोषी पाया, जिसके बाद उसे निलंबित कर दिया गया है. कुछ दिनों पहले ही नौहट्टा थाना में शिक्षक संजय विश्वकर्मा के साथ मारपीट की थी.

गोतिया से जमीन को लेकर था विवाद

नवहट्टा थाने के जमादार ने एक दिव्यांग शिक्षक को थाने बुलाकर बेरहमी से पिटाई की थी. तिलौथू के उत्क्रमित मध्य विद्यालय के दृष्टि दिव्यांग शिक्षक संजय कुमार विश्वकर्मा के साथ मारपीट की गयी थी. जानकारी के मुताबिक़ संजय कुमार विश्वकर्मा का अपने ही गोतिया से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. उसी विवाद में नवहट्टा थाना का जमादार मनीष कुमार ने उसे घर पर जाकर थाने आने के लिए कहा.

मनीष कुमार ने भद्दी गालियां दी

इसके बाद शिक्षक संजय कुमार विश्वकर्मा थाने पहुंचे. पहले एएसआई मनीष कुमार ने भद्दी गालियां दी. जमादार के इस बर्ताब को पीड़ित ने अपने मोबाइल में रिकॉर्डिंग करना चाहा, जिससे एएसआई बौखला उठे और उन्होंने थाना के एक कमरे में बंद कर 4 घंटे तक शिक्षक की पिटाई की. बताया जाता है कि जब स्थिति बिगड़ने लगी और सूचना पर थाने पहुंचे परिवार के लोग चीखने-चिल्लाने लगे, तब शिक्षक को छोड़ दिया गया था. हालांकि अब जमादार को निलंबित कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version