बिहार के लिए आने वाला पांच साल होगा अभूतपूर्व : पीएम

आने वाला पांच साल बिहार के लिए अभूतपूर्व होगा. राजद ने बिहार की लुटिया डुबो दी थी. अगला पांच साल बिहार के लिए होगा. मुफ्त बिजली योजना में सभी लोगों के लिए 75 हजार रुपये की सब्सिडी दी जायेगी.

By Prabhat Khabar Print | May 25, 2024 10:48 PM

मुकेश पांडेय, डेहरी प्रतिनिधि. आने वाला पांच साल बिहार के लिए अभूतपूर्व होगा. राजद ने बिहार की लुटिया डुबो दी थी. अगला पांच साल बिहार के लिए होगा. मुफ्त बिजली योजना में सभी लोगों के लिए 75 हजार रुपये की सब्सिडी दी जायेगी. ये बातें शनिवार को डेहरी प्रखंड के सुअरा हवाई अड्डे के मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहीं. उन्होंने कहा कि बंगाल, तेलंगाना के साथ राजद ने भी ओबीसी, पिछड़ों के आरक्षण को खत्म करने की वकालत की है. ओबीसी-पिछड़ों के आरक्षण को खत्म कर ये मुसलमानों को देना चाहते हैं. कई जगहों पर यह काम शुरू भी हो गया है. उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन वाले संविधान बदलने की बात कर रहे हैं. आपका भविष्य तबाह कर देंगे. श्री मोदी ने कहा कि आप सभी के घरों में गैस सिलिंडर दिया गया है, वही गैस सिलिंडर चुनाव चिह्न काराकाट लोकसभा क्षेत्र में उपेंद्र कुशवाहा जी का है, जिस पर आपको इवीएम में बटन दबाकर इन्हें भारी मतों से विजयी बनाना है. उन्होंने सासाराम लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी शिवेश कुमार और आरा लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी आरके सिंह को कमल निशान पर वोट देकर विजयी बनाने की अपील की. सभा में रालोमो के प्रदेश महासचिव निशांत पंकज, प्रदेश प्रवक्ता गजेंद्र कुमार पप्पू, जिलाध्यक्ष कपिल कुमार, एनडीए के पूर्व प्रत्याशी रिंकू सोनी, अभियान समिति के अध्यक्ष सुभाष कुशवाहा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जीतेंद्र नाथ पटेल, अखिलेश सिंह, भाजपा के एमएलसी निवेदिता सिंह, बबल कश्यप, जिला महामंत्री विजय कुमार सिंह आदि थे.

बाबू कुंवर सिंह के सम्मान को ठेस पहुंचाने वालों को नकार देगी जनता

काराकाट लोकसभा क्षेत्र से एक कलाकार प्रत्याशी जाति विशेष के लोगों को बरगलाने और एनडीए की वोट में सेंधमारी का जो असफल प्रयास कर रहे हैं, इसका काराकाट की जनता भरपूर जवाब देगी. ये बातें काराकाट लोकसभा क्षेत्र के डेहरी प्रखंड के सुअरा हवाई अड्डा के मैदान में शनिवार को चुनावी सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के पहले केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहीं. उन्होंने कहा कि विगत वर्ष आरा में बाबू वीर कुंवर सिंह के शौर्य सम्मान समारोह में उनके वीरगाथा गायन के लिए उक्त कलाकार को आमंत्रित किया गया था, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया था. बाद में बिहार के प्रसिद्ध लोक कलाकार भरत शर्मा ने अपनी प्रस्तुति देकर उस कार्यक्रम को सफल बनाया. बाबू वीर कुंवर सिंह के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाले ऐसे किसी भी व्यक्ति को काराकाट की जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी और उन्हें पूरी तरह से नकार देगी. गृह राज्यमंत्री ने कहा कि कलाकार ने जिस अभिमान का परिचय दिया था, उसे काराकाट की जनता समझ रही है. वह राजद के इशारों पर काम कर रहे हैं. लेकिन उनके इस मंसूबे को काराकाट की जनता सिरे से खारिज करेगी.

डालमियानगर उद्योग के फिर से लौटेंगे दिन, खुलेगा रेल कारखाना : उपेंद्र कुशवाहा

2014 लोकसभा चुनाव में आपने आशीर्वाद दिया था. उसी समय में डालमियानगर को लेकर कार्य शुरू कर दिया गया था. लेकिन, शुरुआत में कई बाधाएं थीं, जिन्हें अब दूर कर लिया गया है. इसी कार्यकाल में डालमियानगर उद्योग का शिलान्यास और उद्घाटन होगा. ये बातें प्रधानमंत्री के संबोधन से पहले एनडीए समर्थित राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा ने कहीं. श्री कुशवाहा ने कहा कि जिस प्रकार से आप लोगों ने 2014 में आशीर्वाद दिया था, उसी प्रकार इस बार भी आप लोगों का आशीर्वाद मिले, तो जितने भी कार्य अधूरे रह गये हैं, उन्हें पूरा करूंगा. सिंचाई के लिए कई बड़ी परियोजनाएं लायी जायेंगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के साथ क्षेत्र का विकास किया जायेगा. इसके लिए आप लोगों से प्रार्थना है कि इस बार आशीर्वाद दें. मैं आश्वासन देता हूं कि जितने भी कार्य अधूरे हैं, उन्हें पूरा करूंगा.

विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए मोदी के हाथ में फिर दें सत्ता : आरके सिंह

सासाराम नगर. सुअरा हवाई अड्डे में जनसभा को पीएम से पहले कई नेताओं ने संबोधित किया. इसमें आरा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी आरके सिंह भी हैं. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर देश को तीसरी अर्थव्यवस्था बनाना है, तो एक बार फिर आपको नरेंद्र मोदी के हाथ में सत्ता देनी होगी. उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि आप सभी जानते हैं कि माले मतलब नक्सली होता है, तो उस दौर को याद करें, क्योंकि यह फिर से वहीं दौर लाना चाहते हैं. अगर आपका सहयोग मिला, तो नरेंद्र मोदी इन्हें अपने मंसूबों में कामयाब नहीं होने देंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version