पिकअप व ऑटो की टक्कर में मामी-भांजी की मौत

नोखा थाना क्षेत्र के जखिनी पुल के समीप हुई घटना, पिकअप भी पलटा

By Prabhat Khabar Print | May 23, 2024 10:05 PM

नोखा थाना क्षेत्र के जखिनी पुल के समीप हुई घटना, पिकअप भी पलटा नोखा. थाना क्षेत्र के जखिनी पुल के समीप गुरुवार की शाम करीब सात बजे पिकअप और ऑटो की टक्कर में मामी-भांजी की मौत हो गयी. इस दुर्घटना में ऑटो सवार छह लोग जख्मी हो गये हैं. इसमें दो की स्थिति नाजुक बनी हुई है. जख्मियों का इलाज सदर अस्पताल सासाराम में चल रहा है. इधर, पुलिस ने पिकअप चालक नोखा के वार्ड नौ निवासी अजय कुमार को हिरासत में ले लिया है. जानकारी के अनुसार, जखिनी पुल के समीप सासाराम से आ रहे ऑटो और नोखा की ओर से जा रहे पिकअप में टक्कर हो गयी. इस टक्कर में नोखा थाना क्षेत्र के पेनार गांव निवासी अनिल सिंह की 55 वर्षीय पत्नी मंजू देवी व हथिनी गांव निवासी बलिराम सिंह की बेटी 14 वर्षीय खुशी कुमारी की मौत हो गयी. मंजू देवी और रतन कुमारी आपस में मामी-भांजी हैं, जो सासाराम महावीर स्थान से पेनार गांव जाने के लिए ऑटो में सवार हुई थी. इस दुर्घटना में नोखा स्टेशन रोड निवासी सुरेंद्र चौरसिया की 58 वर्षीय पत्नी उषा देवी व ब्यास पासवान का 18 वर्षीय बेटा शशिकांत, नोखा थाना क्षेत्र के गोसाइपुर गांव निवासी रामजी सिंह का 36 वर्षीय बेटा सत्येंद्र सिंह व लक्ष्मी साह का 20 वर्षीय बेटा अजित कुमार, गोपालपुर गांव निवासी लक्ष्मण साह का 35 वर्षीय बेटा पप्पू साह जख्मी हैं. वहीं एक अति गंभीर 32 वर्षीय युवक की समाचार लिखे जाने तक पहचान नहीं हो सकी थी. पुलिस उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर करने की तैयारी में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version