कश्मीर में तैनात बीएसएफ हेड कांस्टेबल की मौत, शेखपुरा गांव में शोक

घटना की जानकारी बीएसएफ द्वारा गुरुवार की सुबह परिजनों को दी गयी

By Prabhat Khabar Print | May 23, 2024 10:05 PM

खगड़िया. नगर परिषद क्षेत्र के शेखपुरा गांव निवासी बीएसएफ के हेड कांस्टेबल ब्रहमदेव राम की कश्मीर में मौत हो गयी. घटना की जानकारी बीएसएफ द्वारा गुरुवार की सुबह परिजनों को दी गयी. घटना की जानकारी मिलते ही घर में परिजनों के बीच कोहराम मच गया. मृतक कांस्टेबल के घर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. लोगों द्वारा मृतक की पत्नी गीता देवी, पुत्र पवन कुमार व दीपू कुमार को सांत्वना दिया जा रहा था. मृतक के पुत्र पवन ने बताया कि जवानों द्वारा कश्मीर से शव लाया जा रहा है. शुक्रवार की सुबह तक पैतृक घर शेखपुरा हेड कांस्टेबल का शव पहुंचेगा. मुंगेर गंगा घाट पर अंतिम संस्कार किया जायेगा. घाट पर ही जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया जायेगा.

आखिरी बार पत्नी से एक सप्ताह में आने की कही थी बात

हेड कांस्टेबल 59 वर्षीय ब्रहमदेव राम ने पत्नी गीता देवी से बीते बुधवार की सुबह बात की थी. ब्रहमदेव ने पत्नी से एक सप्ताह के अंदर शेखपुरा गांव आने की बात कही थी. उन्होंने कहा कि अभी रास्ता बंद है. रास्ता खुलते ही जल्द घर पहुंच जाएंगे. ऑफिस से छुट्टी मिल गयी है. पत्नी गीता पति के इंतजार में आंखें पसारे थी. लेकिन,उससे पहले अगले दिन ही ब्रहमदेव की मौत ही सूचना आ गयी. सूचना मिलते ही पत्नी गीता का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है.

परिवार के आधे दर्जन लोग कर रहे हैं देश सेवा

बताया जाता है कि मृतक हेड कांस्टेबल ब्रहमदेव राम वर्ष 1984 में बीएसएफ में जवान के पद पर तैनात हुए थे. बीएसएफ में कांस्टेबल की नौकरी लगते ही पहले छोटे भाई कपिलदेव राम व चन्द्रभूषण राम को बीएसएफ में नौकरी के लिए प्रेरित किया. ब्रहमदेव के दोनों भाईयों का बीएसएफ में नौकरी लग गयी. तब से तीनों भाई देश की सेवा में लगे रहे. छोटा भाई चन्द्रभूषण राम वर्तमान में अगरतल्ला पर पदस्थापित है. जबकि कपिलदेव राम सेवानिवृत हो गया. ब्रहमदेव के दामाद भी आईटीबीपी में पदस्थापित है. हेड कांस्टेबल की पुत्र बधू बिहार पुलिस में पदस्थापित है. इधर, मृतक के घर कपिलदेव राम, हरेराम दास, शिवशंकर पासवान, विश्वंभर राम , पंकज कुमार, रणवीर पासवान,रंजीत मंडल सहित दर्जनों लोग मृतक के घर पर सांत्वना देने पहुंचे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version