Saran News : पोखर में नहाने गये युवक की डूबने से मौत
पोखर में नहाने गये युवक की डूबने से मौत हो गये. घटना बनियापुर प्रखंड के मनिकपुरा पंचायत के बनाफर गांव का है.
बनियापुर. पोखर में नहाने गये युवक की डूबने से मौत हो गये. घटना बनियापुर प्रखंड के मनिकपुरा पंचायत के बनाफर गांव का है. मृत युवक अवधेश राय के 18 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार बताया जाता है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुधवार की दोपहर युवक गांव के ही हनुमान मंदिर के समीप स्थित पोखर के पास अपने साथियों के साथ खेलने गया था. जहां दोस्तों के संग पोखर में स्नान करने चला गया. इस बीच गहरे पानी मे डूबने से उसकी मौत हो गयी. हल्ला-गुल्ला की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण जुटे और काफी मसक्कत के बाद शव को बाहर निकाला. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गयी. ग्रामीणों ने बताया कि मृत युवक दो भाई और एक बहन में दूसरे नंबर पर था. स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि नीरज सिंह ने पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना देते हुए प्रवधान के मुताबिक मिलने वाली सहायता राशि दिलाने का भरोसा दिलाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
