Saran News : गड़खा प्रखंड के स्वच्छता कर्मी आठ सुत्री मांग को लेकर गये हड़ताल पर

प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतो में कार्यरत स्वच्छता कर्मी आठ सुत्री मांग को लेकर हड़ताल पर चले गये है.

By ALOK KUMAR | August 29, 2025 9:38 PM

गड़खा. प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतो में कार्यरत स्वच्छता कर्मी आठ सुत्री मांग को लेकर हड़ताल पर चले गये है. जिससे ग्रामीण स्तर पर स्वच्छता से संबंधित कार्य बाधित है, गड़खा प्रखंड के स्वच्छता कर्मी ने अपनी आठ सुत्री मांग पत्र गड़खा बीडीओ को सौंप अपनी मांग किया है. आठ सुत्री मांगों में स्वच्छता प्रवेक्षक को अंशकालिक से हटाकर पुर्ण कालिक किया जाये, ग्रामीण विभाग के पत्र के तहत संविदा लागू किया जाये, पंचायती राज विभाग द्वारा निर्गत पत्र 6 प/रा 15 जनवरी 21 के तहत 20 हजार रुपये महिना लागू किया जाये, सेवाकाल बिना शर्त 60 साल लागू किया जाये, सभी बकाया मानदेय अविलंब भुगतान किया जाये, स्वच्छता कर्मी कर्मी का मानदेय कम से कम 10 हजार लागू किया जाये, कार्य अवधि मे मृत्यू होने पर आकस्मिक मृत्यू के लाभ के साथ उस परिवार के सदस्य को उस पद पर चयन किया जाय साथ ही ईपीएफ लागू करने संबंधित मांग शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है