Saran News : 30 अगस्त को सारण में होगी महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा

सारण में 30 अगस्त को महागठबंधन की अधिकार यात्रा ऐतिहासिक होगी. इसे लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. उक्त बातें एमएलसी सुनील सिंह ने सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता में कही.

By ALOK KUMAR | August 28, 2025 9:17 PM

छपरा. सारण में 30 अगस्त को महागठबंधन की अधिकार यात्रा ऐतिहासिक होगी. इसे लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. उक्त बातें एमएलसी सुनील सिंह ने सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता में कही. उन्होंने कहा कि यह यात्रा एकमा से प्रारंभ होकर दाउदपुर, दरोगा राय चौक, योगिनियां कोठी, डोरीगंज होते हुए छपरा पहुंचेगी. दोपहर 1.30 बजे आरा में एक विशाल विरोध महासभा का आयोजन किया जायेगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री सचिन यादव ने बताया कि राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, दीपंकर भट्टाचार्य और अखिलेश यादव 29 अगस्त की रात सारण में रात्रि विश्राम करेंगे और 30 की सुबह आठ बजे यात्रा में शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि जनता में आक्रोश चरम पर है और महागठबंधन की रैलियों में इतनी भीड़ उमड़ रही है कि सुई गिराने की जगह नहीं बचती है. पूर्व मंत्री व मढौरा से राजद के विधायक जितेंद्र कुमार राय ने कहा कि इस यात्रा को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारी की गयी है. कार्यकर्ताओं के साथ आम जनों में भी काफी उत्साह है. बड़ी संख्या में लोग इसमें शामिल रहेंगे. उन्होंने कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव में जनता महागठबंधन के साथ मजबूती के साथ खड़ी रहेगी. इसका हमें पूरा भरोसा है. शैलेंद्र प्रताप सिंह ने केंद्र और राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार वोट चोरी से बनी है और जन-जन में इसका विरोध आंदोलन का रूप ले चुका है. बैठक में पूर्व विधायक मुद्रिका राय, उपेंद्र राय, हरेश यादव सहित कई प्रमुख नेता मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है