Saran News : अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार युवक की मौत
कोपा थाना क्षेत्र अंतर्गत छपरा सीवान मुख्य मार्ग पर पियनो पोखरा के समीप सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी.
छपरा. कोपा थाना क्षेत्र अंतर्गत छपरा सीवान मुख्य मार्ग पर पियनो पोखरा के समीप सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान रसूलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अतरसन पांडेयपुर गांव निवासी रघुबीर सिंह उर्फ शशि कपूर के 20 वर्षीय पुत्र हिमांशु सिंह के रूप में की गयी. दुर्घटना के बाद बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. पुलिस व स्थानीय लोगों द्वारा परिजनों को इसकी सूचना दी गयी. जिसके बाद परिजन आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचे. जिसके बाद युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल लाया गया. क्षतिग्रस्त बाइक की स्थिति को देखकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से या दुर्घटना हुई. बाइक को अपनी चपेट में लेने के बाद वाहन चालक फरार हो गया. जब स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे पड़े युवक को देखा तब पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. पुलिस आयी और शव को अपने कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित किया गया. जिसके बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल लाया गया. परिजनों का कहना है कि युवक किसी जरूरी काम से घर से निकला था. परिजनों ने प्रेम प्रसंग में हत्या करने का आरोप भी लगाया है. हालांकि पुलिस इसे सड़क दुर्घटना का मामला ही बता रही है. लेकिन पुलिस का यह भी कहना है कि परिजनों द्वारा करायी गयी प्राथमिकी के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जायेगी. इस सड़क दुर्घटना की हर एंगल से जांच की जा रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पियनो पोखरा के पास आये दिन सड़क दुर्घटना हो रही है. वाहन चालकों का स्पीड पर कोई कंट्रोल नहीं रह गया है. यहां सुरक्षा के लिए बैरिकेडिंग भी लगाये जाने की जरूरत ग्रामीणों ने बतायी है. 10 दिन पूर्व भी यहां एक सड़क हादसा हुआ था. जिसमें दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हुए थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
